चंडीगढ़:हरियाणा में 1 दिसंबर से स्कूलों को फुल कैपेसिटी के साथ खोलने के फैसले को अब लागू नहीं (haryana school news) किया जाएगा. सरकार ने ये फैसला कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (omicron) के खतरे को देखते हुए लिया है. नए वेरिएंट के खतरे से बच्चों को किसी तरह का खतरा न हो इसको देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है. जिसके चलते सरकार ने फुल कैपेसिटी के साथ स्कूल खोलने का फैसला वापस लिया है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर (kanwar pal gurjar) ने 1 दिसंबर से प्रदेश में स्कूलों को फुल कपैसिटी के साथ खोलने की घोषणा की थी. क्योंकि उस वक्त हालात बिलकुल सामान्य होते जा रहे थे, और किसी भी तरह का कोरोना का खतरा नहीं रह गया था. सरकार ने ये फैसला लिया था कि 1 दिसंबर से स्कूलों को फुल कैपेसिटी के साथ खोला जाएगा, लेकिन अब नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए सरकार ने इस फैसले को वापस ले लिया है.
ये भी पढ़ें-प्रदूषण की वजह से हरियाणा के 4 जिलों में स्कूल बंद, निर्माण कार्य पर भी लगी रोक