चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2020-21 के दौरान अनुसूचित जाति वर्ग के 83,834 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान कर दी गई है. इसके बावजूद जिन छात्रों को इस संबंध में छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हुआ है उनकी भी संबधीत दस्तावेज पूरे करते हुए लाभ पहुंचाया जाएगा. (Haryana Assembly Winter Session)
शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने के संबंध में शिक्षा मंत्री कंवर पाल से सदन के सदस्य द्वारा सवाल किया गया था. जिसके लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब तक वर्ष 2020-21 के दौरान अनुसूचित जाति वर्ग के 83,834 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जा चुकी है. वहीं, शेष बचे 11,218 विद्यार्थियों के दस्तावेजों में आई दिक्कत के चलते होल्ड पर रखा गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन छात्रों को छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किया गया है उन्होंने ऑनलाइन छात्रवृत्ति पोर्टल पर या तो गलत आधार नम्बर जमा किया है या उनका आधार नम्बर बैंक खातों से नहीं जोड़ा है. (scheduled caste students in Haryana)
इसके साथ ही ऐसे छात्रों को भी छात्रवृत्ति नहीं जारी हो सकी, जिन्होंने अपने आवेदन या दस्तावेज जमा नहीं करवाए हैं. उक्त अवधि के दौरान राजकीय महाविद्यालय, अटेली, महेन्द्रगढ़ 192 विद्यार्थियों के सत्यापित दावे पोर्टल पर प्राप्त हुए, जिनका अगले सात दिनों में भुगतान कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि उक्त महाविद्यालय के 249 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का वितरण नहीं हो पाया है. इनमें से 27 उम्मीदवारों द्वारा गलत जानकारी दी गई जिसके कारण कॉलेज द्वारा खारिज किया गया है. वहीं, 30 दावों को आवश्यक दस्तावेजों को जमा नहीं करवाने के कारण कॉलेज द्वारा सत्यापित नहीं किया है. (online scholarship portal)