हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इंस्टा रील्स से लेकर डांस फ्लोर तक 'आग' लगा रहा सपना चौधरी का Jale 2 गाना, 3 मिलियन से ज्यादा मिले व्यूज - जले 2 गाना सपना चौधरी

Sapna Choudhary New Song: हाल ही में रिलीज हुआ सपना चौधरी का नया गाना जले-2 लोगों को खूब पंसद आ रहा है. इस गाने को 30 लाख से ज्यादा बार देखा गया है. गाने में अमन जाजी और सपना चौधरी लीड कर रहे हैं.

Sapna Choudhary New Song
सपना चौधरी का नया गाना जले-2 लोगों को खूब पंसद आ रहा है

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 9, 2023, 2:50 PM IST

चंडीगढ़: लाखों दिलों पर राज करने वाली हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का जले-2 गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. रील्स से लेकर डांस फ्लोर तक ये गाना आपको सुनने में मिल ही जाएगा. ये गाना यूट्यूब पर 25 नवंबर 2023 को अपलोड किया गया है. अभी तक इस गाने को 30 लाख से ज्यादा बार देखा गया है.

सपना चौधरी के इस गाने को 51 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वहीं 700 से ज्यादा कमेंट गाने को लेकर किए गए हैं. ये संख्या बढ़ती जा रही है. इस गाने को मुकेश जाजी ने लिखा है. वहीं शिव चौधरी ने गाने को गाया है. वहीं इस गाने को म्यूजिक अमन जाजी ने दिया है. गाने में अमन जाजी और सपना चौधरी लीड कर रहे हैं.

करीब एक साल पहले सपना चौधरी का जले गाना रिलीज हुआ था. उस गाने को भी लोगों ने खूब पसंद किया था. जले गाना 97 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है. जले गाने को पांच लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इसी को देखते हुए इस गाने का पार्ट टू यानी जले-2 रिलीज किया गया है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. गाने की शुरुआत में सपना चौधरी की एंट्री से होती है.

सपना चौधरी की अदाएं हर किसी को पसंद आ रही हैं. सपना चौधरी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से भी इस गाने की रील बनाकर शेयर कर रही हैं. जिसे लोग खूब प्यार दे रहे हैं. इस रील में सपना चौधरी मेकअप रूम में बैठी दिखाई दे रही हैं. जिसमें वो इस गाने पर अपनी अदाएं दिखा रही है. सात दिन पहले शेयर की गई इस रील को अभी तक 2 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. 3.5 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इस रील को देखा है.

ये भी पढ़ें- एनिमल बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली A सर्टिफाइड फिल्म, 400 करोड़ का आंकड़ा छूने को तैयार

ये भी पढ़ें- प्रांजल दहिया स्टारर 'काले कागज' गाने ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, महज 24 घंटे में मिले 12 लाख से ज्यादा व्यूज

ABOUT THE AUTHOR

...view details