चंडीगढ़: लाखों दिलों पर राज करने वाली सपना चौधरी का घूम-घूम गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. सात दिन पहले रिलीज हुए इस गाने को अभी तक 1 लाख 32 हजार से ज्यादा व्यूज और ढाई हजार के करीब लाइक मिल चुके हैं. ये गाना फिलहाल लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. इस गाने को मोहित माजरेया ने लिखा है. वहीं सिंगर कविता सोबू ने इस गाने को बड़ी ही खूबसूरती के साथ गाया है. गाने के बोल हैं- मैं घूम घूम देखूंगी सारा हरियाणा
Sapna Choudhary New Song: सपना चौधरी 'घूम-घूम' देखना चाहवै सारा हरियाणा, सोशल मीडिया पर छाया नया गाना, मिल चुके 1 लाख 32 हजार से ज्यादा व्यूज - सपना चौधरी नया गाना
Sapna Choudhary New Song: सोशल मीडिया पर हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी का जलवा बरकरार है. उनका नया गाना रिलीज होते ही ट्रेंडिंग लिस्ट में आ जाता है. सपना चौधरी का नया गाना घूम-घूम यूट्यूब पर धूम मचा रहा है.
Published : Oct 14, 2023, 10:52 AM IST
घूम-घूम गाने का म्यूजिक भी काफी अच्छा है. जो आपके थिरकने पर मजबूर कर देगा. सपना चौधरी गाने में काफी गॉर्जियस लग रही है. उनका घाघरे वाला लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है. 3 मिनट 4 सेकेंड का गाना आपको पूरी तरीके से बांधे रखता है. बता दें कि सपना चौधरी के ज्यादातर गाने हिट लिस्ट में ही रहते हैं. वजह है उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग. आज सपना चौधरी जाना माना नाम बन चुकी हैं. अपने करियर की शुरुआत उन्होंने स्टेज डांस से की थी.
एक वक्त था जब सपना चौधरी को खूब ट्रोल किया जाता था. एक बार तो सपना ने आत्महत्या की कोशिश की थी. गनीमत रही कि वो बच गई. अपने जीवन में उतार चढ़ाव के बावजूद सपना चौधरी ने हार नहीं मानी. बिग बॉस में आने के बाद सपना चौधरी को नई पहचान मिली. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. सपना चौधरी आज किसी की पहचान की मोहताज नहीं हैं. हरियाणावीं फिल्म इंडस्ट्री में उनकी काफी डिमांड है.