चंडीगढ़: हरियाणा में अब हर साल सैकड़ों गाने आते हैं. आज हम आपको बताते हैं अब तक का सबसे हिट हरियाणवी गाना कौन सा है. वैसे तो अब बहुत सी नई मॉडल हरियाणवी गानों में दिखने लगी हैं लेकिन सबसे हिट गानों की बात करें तो यहां की पॉपुलर शख्सियत सपना चौधरी अभी भी सब पर भारी हैं. अगर यूट्यूब हिट की बात की जाये तो सपना का गाना चटक मटक (Sapna Choudhary Chatak Matak Song) अभी तका का सबसे हिट गाना साबित हुआ है. यूट्यूब पर इस गाने को अभी तक 953 मिलियन व्यू मिल चुके हैं.
सपना चौधरी का चटक मटक गाना 2022 में रिलीज हुआ था. तब से लेकर अभी तक ये गाना नंबर वन बना हुआ है. सपना का एक और गाना 'तेरी आंख्या का यो काजल' भी दुनियाभर में धमाल मचा चुका है. एक दौर था जब हरियाणवी गाने प्रदेश के बाहर कम लोग ही पसंद करते थे. लेकिन अब वक्त बदल गया है. अब हरियाणा ही नहीं बल्कि दुनिया भर में हरियाणवी संगीत के दीवाने हैं. अब तक कई ऐसे गाने ऐसे आ चुके हैं जो पूरी दुनिया में जबरदस्त पॉपुलर हुए. हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री अब काफी बड़ी हो चुकी है.