हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ये है हरियाणा का अब तक का सबसे सुपरहिट गाना, यूट्यूब पर गाड़ दिया लट्ठ - Sapna Choudhary Haryanvi Songs

क्या आप जानते हैं सबसे सुपरहिट हरियाणावी गाना कौन सा है. कौन सी वो डांसर है जो अब हरियाणवी संगीत पर करती है राज. यूट्यूब पर सैकड़ों गाने हर साल रिलीज होते हैं. आइये आज बात करते हैं सबसे हिट गाने की.

Sapna Choudhary Chatak Matak Song
Sapna Choudhary Chatak Matak Song

By

Published : Feb 24, 2023, 9:05 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में अब हर साल सैकड़ों गाने आते हैं. आज हम आपको बताते हैं अब तक का सबसे हिट हरियाणवी गाना कौन सा है. वैसे तो अब बहुत सी नई मॉडल हरियाणवी गानों में दिखने लगी हैं लेकिन सबसे हिट गानों की बात करें तो यहां की पॉपुलर शख्सियत सपना चौधरी अभी भी सब पर भारी हैं. अगर यूट्यूब हिट की बात की जाये तो सपना का गाना चटक मटक (Sapna Choudhary Chatak Matak Song) अभी तका का सबसे हिट गाना साबित हुआ है. यूट्यूब पर इस गाने को अभी तक 953 मिलियन व्यू मिल चुके हैं.

सपना चौधरी का चटक मटक गाना 2022 में रिलीज हुआ था. तब से लेकर अभी तक ये गाना नंबर वन बना हुआ है. सपना का एक और गाना 'तेरी आंख्या का यो काजल' भी दुनियाभर में धमाल मचा चुका है. एक दौर था जब हरियाणवी गाने प्रदेश के बाहर कम लोग ही पसंद करते थे. लेकिन अब वक्त बदल गया है. अब हरियाणा ही नहीं बल्कि दुनिया भर में हरियाणवी संगीत के दीवाने हैं. अब तक कई ऐसे गाने ऐसे आ चुके हैं जो पूरी दुनिया में जबरदस्त पॉपुलर हुए. हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री अब काफी बड़ी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-हरियाणे में छा गई हिमाचल की ये कातिल मॉडल, एक गाने से लूट लेती है दिल, देखिए दिलकश तस्वीरें

Chatak Matak गाने को सुपरहिट सिंगर रेणुका पंवार ने गया है. इसके गीत लिखे हैं बिट्टू सोरखी ने और गीत को निर्देशित किया है कुलदीप राठी ने. रेणुका पंवार इस समय हरियाणवी गानों की सबसे पॉपुलर और पसंदीदा आवाज हैं. रेणुका का चुलबुला और मासूम अंदाज बेहद पसंद किया जाता है. रेणुका पंवार का गाना 52 गज का दामन गाना भी सुपरहिट रहा है.

ये भी पढ़ें-टिक टॉक से बन गई हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की जान, इस बला सी खूबसूरत मॉडल को जानते हैं आप

ABOUT THE AUTHOR

...view details