चंडीगढ़:जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने के ऐतिहासिक फैसले पर तमाम नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. इसी बीच चंडीगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने इस फैसले पर खुशी जाहिर की.
धारा 370 हटने पर संजय टंडन का बयान संजय टंडन का कहना है कि धारा 370 हटने से पूरे देश में खुशी की लहर है. उन्होंने कहा कि देश का 70 साल पुराना सपना आज सच हो गया. पिछले 70 सालों से भारतीयों ने यही सपना देखा है कि धारा 370 हटे और एक देश- एक कानून का नारा बुलंद हो.
संजय टंडन ने कहा कि भारत सरकार ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि दी है. सरकार के इस फैसले के बाद लोग लड्डू बांटकर खुशी का इजहार कर रहे हैं. साथ ही कश्मीरियों में खुशी की लहर है.
क्या है धारा 370?
आर्टिकल 35 के तहत जम्मू कश्मीर के पास यह अधिकार है कि वह किसी को अपना स्थायी निवासी माने या ना माने. जम्मू कश्मीर की सरकार उन लोगों को अपना स्थायी निवासी मानती है जो 14 मई 1954 से पहले कश्मीर में बस गए थे. कश्मीर के स्थायी निवासियों को जमीन खरीदने, रोजगार और सरकारी योजनाओं में विशेष अधिकार मिला है.
देश के किसी भी दूसरे राज्य का निवासी जम्मू कश्मीर में जाकर स्थायी तौर पर नहीं रह सकता. दूसरे राज्यों के निवासी ना कश्मीर में जमीन खरीद सकते हैं, ना राज्य सरकार उन्हें नौकरी दे सकती है. जम्मू कश्मीर सरकार दूसरे राज्यों के निवासियों को नौकरी नहीं दे सकती. किसी अन्य राज्य के निवासी जम्मू कश्मीर में जमीन नहीं खरीद सकते. अगर जम्मू-कश्मीर की कोई महिला भारत के किसी अन्य राज्य के व्यक्ति से शादी कर ले तो उसके और उसके बच्चों के संपत्ति के अधिकार छीन लिए जाते हैं.