दिल्ली/चंडीगढ़: करनाल के सांसद संजय भाटिया ने मंगलवार को लोकसभा सदन में एनएच-1 पर वसूले जा रहे टोल टैक्स के मुद्दे को उठाया. सांसद संजय भाटिया ने कहा कि एनएच-1 भारत का सबसे व्यस्त राजमार्ग है. उन्होंने कहा कि हाई-वे के आठ लाइन करने का निर्माण कार्य भी कई करणों से बंद पड़ा है. इसके बाद भी हाइ-वे पर लोगों से टोल टैक्स वसूला जा रहा है.
अधिकारियों से की बात
सांसद संजय भाटिया का कहना है कि जब उन्होंने इस बारे में संबंधित अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि ये रूल है कि अगर किसी हाइ-वे पर निर्माण कार्य शुरू हो जाता है तो हम लोगों से टैक्स वसूल सकते हैं. जानकारी के अनुसार हाई-वे को 8 लाइन बनाने का काम पिछले डेढ़-दो साल से बंद पड़ा है. इसके बाबजूद भी लोगों से टैक्स वसूला जा रहा है.