चंडीगढ़:कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगा लॉकडाउन अनलॉक के तहत धीरे-धीरे खोला जा रहा है. इसी के साथ देश के सभी सरकारी दफ्तर भी दोबारा से शुरू हो चुके हैं. साथ ही यहां पर पब्लिक डीलिंग भी शुरू हो गई है. जिस वजह से सरकारी दफ्तरों में कोरोना का संकम्रण फैलने की संभावना बढ़ जाती है, क्योंकि हर रोज इन दफ्तरों में कई लोग अपना काम लेकर अधिकारियों के पास आते हैं.
अगर बात चंडीगढ़ की करें तो चंडीगढ़ में भी तेजी से कोरोना वायरस फैल रहा है. ऐसे में कोरोना के खतरे के बीच चंडीगढ़ में किस तरह से सरकारी दफ्तरों में काम हो रहा है? सरकारी दफ्तरों में किस तरह के एतिहात बरते जा रहे हैं ये जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची और चंडीगढ़ के कई सरकारी दफ्तरों का जायजा लिया. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम सबसे पहले चंडीगढ़ नगर निगम ऑफिस पहुंची.
चंडीगढ़ नगर निगम ऑफिस की तैयारी पूरी
ईटीवी भारत की टीम जब नगर निगम के ऑफिस पहुंची तो वहां देखा की आने-जाने वाले रह शख्स की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेसिंग का भी खास ध्यान रखा जा रहा है.
चंडीगढ़ के डिप्टी मेयर रविकांत शर्मा ने बताया कि चंडीगढ़ नगर निगम में पब्लिक डीलिंग के लिए एक घंटे का वक्त रखा गया है. साथ ही लोगों की एक ही एंट्री रखी गई है ताकि आने वाले हर शख्स की सही से जांच हो सके.