चंडीगढ़:कथित संत रामपाल के बेटे वीरेंद्र को बेटे की शादी में शामिल होने के लिए 10 दिन की पैरोल मिल गई है. आपको बता दें वीरेंद्र की ओर से पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. जिसमें उसने कहा था कि उसके बेटे की शादी 12 अगस्त को होनी है और उसे शादी में शामिल होने के लिए 3 सप्ताह की पैरोल दी जाए, लेकिन हाईकोर्ट की ओर से 10 दिन की पैरोल वीरेंद्र को दी गई है.
पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में कथित संत रामपाल के बेटे वीरेंद्र ने अपने बेटे की शादी में शामिल होने को लेकर याचिका दायर कर कहा है कि 3 सप्ताह की पैरोल उसे दी जाए. जिसको लेकर हाईकोर्ट के न्यायाधीश एसएन सत्यनारायण और न्यायाधीश अर्चना पुरी की खंडपीठ ने 10 दिन की ही कि पैरोल दी हैं.