नई दिल्ली/चंडीगढ़:सागर धनखड़हत्या (sagar dhankhar murder case) मामले में जेल के भीतर पहुंचे सुशील कुमार (sushil kumar) को कैदियों को मिलने वाला खाना कम पड़ रहा है. इस खुराक से उसका पेट नहीं भर रहा है. इसके चलते उन्होंने जेल प्रशासन से मांग की है कि उनके लिए खाने की खुराक बढ़ायी जाए.
इसके अलावा उनके खाने में प्रोटीन की उचित मात्रा भी मौजूद हो. जेल प्रशासन ने अगर ऐसा नहीं किया तो वह अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं.
पढ़ें- दिल्ली हाई कोर्ट ने दिए पहलवान सागर हत्याकांड के चश्मदीदों को सुरक्षा देने के आदेश
जानकारी के अनुसार, सागर धनकड़ हत्याकांड में गिरफ्तार मुख्य आरोपी सुशील कुमार को 9 दिन की न्यायिक हिरासत में अदालत ने भेजा है. सुशील को बुधवार देर रात मंडोली जेल संख्या 15 में रखा गया है. बुधवार रात जेल पहुंचने पर सुशील ने खाना नहीं खाया था, लेकिन गुरुवार एवं शुक्रवार को उसने खाना खाया.
जेल के भीतर खाने में प्रत्येक कैदी को आठ रोटी, सब्जी, 2 टाइम चाय और चार बिस्किट दिए जाते हैं. गुरुवार और शुक्रवार को सुशील को भी यही खाना दिया गया, लेकिन पहलवान होने के चलते उसकी डाइट इससे काफी ज्यादा एवं संतुलित होती है. इसके चलते केवल आठ रोटी से उसका पेट नहीं भरा.