हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Sagar Dhankar Murder Case: तिहाड़ जेल में शिफ्ट हो सकता है पहलवान सुशील कुमार - पहलवान सुशील कुमार पुलिस रिमांड

सागर धनखड़ हत्या मामले (Sagar dhankar Murder Case) में पहलवान सुशील कुमार (Wrestler Sushil kumar In Custody) की पुलिस रिमांड खत्म हो गई है. जिसके बाद माना जा रहा है कि सुशील को अब तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया जा सकता है.

Sagar dhankar Murder Case
पहलवान सुशील कुमार की पुलिस रिमांड खत्म

By

Published : Jun 15, 2021, 11:40 AM IST

चंडीगढ़ :सागर धनखड़ हत्या मामले (Sagar dhankar Murder Case) में पहलवान सुशील कुमार (Wrestler Sushil kumar In Custody) की पुलिस रिमांड खत्म हो गई है. जिसके बाद माना जा रहा है कि सुशील को अब तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया जा सकता है.

सूत्रों का कहना है कि 10 दिन की रिमांड में सुशील की तरफ से कोई खास सहयोग पुलिस को नहीं किया गया. पुलिस को उसका मोबाइल (Wrestler Sushil Kumar Mobile) नहीं मिल पाया है, जबकि वारदात के समय पहने हुए कपड़े पुलिस को बरामद हो गए हैं. वहीं पुलिस के पास चार ऐसे महत्वपूर्ण साक्ष्य हैं. जिनकी मदद से दिल्ली पुलिस (Delhi Police News) सुशील का अपराध अदालत के समक्ष साबित करने की कोशिश करेगी.

यह भी पढ़ें:सुशील कुमार के खिलाफ ये चार महत्वपूर्ण साक्ष्य बनेंगे गले की फांस

क्या है मामला?

पुलिस के मुताबिक 4 मई, 2021 को रात करीब एक-दो बजे दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सुशील कुमार (sushil kumar) अपने कुछ साथियों के साथ मौजूद था. सागर और उसके कुछ दोस्तों को सुशील के साथी स्टेडियम लेकर पहुंचे. यहां सुशील कुमार और उसके साथियों ने सागर को बुरी तरह से पीटा और उसकी हत्या कर दी. उसके बाद से ही सुशील कुमार फरार था. लेकिन 23 मई को उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें :सागर हत्याकांड: सुशील कुमार के साथियों ने हत्या के लिए उसे ही बताया जिम्मेदार

जिसके बाद दिल्ली की रोहिणी जिला पुलिस ने पहलवान सुशील कुमार के 4 साथियों को गिरफ्तार किया. ये सभी काला आसौदा गैंग के कुख्यात बदमाश बताए जा रहे हैं. चारों आरोपी छत्रसाल स्टेडियम में हुई सागर की हत्या मामले में शामिल थे. रोहिणी जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने कंझावला से चारों को गिरफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details