हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इस बार मुख्यमंत्री करनाल सीट बचा लें तो बड़ी उपलब्धि होगी: आरएस चौधरी - हरियाणा

मोदी और अमित शाह के हरियाणा में दौरे को लेकर इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान सचिव आरएस चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि मोदी की रैली के बाद करनाल की सीट भी बच जाए तो मुख्यमंत्री की बड़ी उपलब्धि होगी.

इनेलो राष्ट्रीय प्रधान सचिव आरएस चौधरी

By

Published : Apr 25, 2019, 10:48 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में मोदी और अमित शाह के दौरे को लकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान सचिव आरएस चौधरी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार हालात 2014 की तरह नहीं हैं. उस समय मोदी की हवा थी लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं है.

इनेलो राष्ट्रीय प्रधान सचिव आरएस चौधरी

इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के दौरा के बाद करनाल सीट भी बच जाए तो मुख्यमंत्री की बड़ी बहुत बड़ी उपलब्धि होगी. इस बार बीजेपी के दौरों का कोई असर नहीं होने वाला है. बीजेपी के जितने भी प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं पिटे हुए मोहरे की तरह चुनाव लड़ रहे हैं. किसी का भी हरियाणा में कोई स्थान नहीं है.

हरियाणा में बीजेपी की सेफ सीट कही जाने वाली गुरुग्राम और फरीदाबाद पर खतरा मंडरा रहा है. इस बार हाल 2014 से बिलकुल भिन्न हैं. क्षेत्रीय और राष्ट्रीय समस्याएं अलग होती हैं. इस बार हरियाणा की जनता बीजेपी को सत्ता में दोबोरा आने का मौका नहीं देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details