हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राजस्थान से घूमकर आ रहे परिवार का बहादुरगढ़ में एक्सीडेंट, दो की मौत, 6 घायल - bahadurgarh news

मंगलवार की सुबह करीब चार बजे बहादुरगढ़ बाईपास पर एक भयानक सड़क हादसा हो गया. हादसा इतना भयानक था कि इसमें मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

सड़क हादसा

By

Published : Sep 10, 2019, 12:25 PM IST

झज्जर: बहादुरगढ़ में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है. तेज रफ्तार गाड़ी की अज्ञात वाहन से टक्कर के कारण दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 6 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. घायलों में दो महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं. घायलों के इलाज के लिए पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है. हादसा बहादुरगढ़ के सेक्टर 9 बाईपास पर हुआ.

मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान दिल्ली निवासी ऋषिराज और समरत के रूप में हुई है. दोनों आपस में रिश्तेदार हैं और अपने परिवार के साथ राजस्थान के ददरेडा धाम पर मत्था टेक कर वापस घर लौट रहे थे. मंगलवार सुबह करीब 4 बजे उनकी गाड़ी की टक्कर किसी अज्ञात वाहन से हो गई. जिस कारण ऋषिराज और समरत की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दोनों की पत्नी और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.

राजस्थान से घूमकर आ रहे परिवार के साथ हुआ सड़क हादसा, देखें वीडियो

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में भिजवाया गया. फिलहाल पुलिस ने घायलों के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और जांच भी शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- चरखी दादरी सड़क हादसा: रोड पर खड़े डंपर से बाइक टकराने से बेटी की मौत, मां घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details