चंडीगढ़: चंडीगढ़ की सड़कों पर जितनी कार और टैक्सी चलती हैं, उतने ही यहां रिक्शे चलते हैं. कई लोग ऐसे भी हैं जो घर में कार होने के बाद भी रिक्शे से आया-जाया करते हैं, लेकिन जब से लॉकडाउन लगा है तब से ना तो लोग घर से बाहर आ रहे हैं और ना ही रिक्शा चालकों की कमाई हो रही है. हालांकि आज से लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो गया है. इस चरण के लॉकडाउन में कई तरह रियायतें दी गई हैं. चंडीगढ़ के रिक्शा चालक भी छूट मिलने पर 40 दिन के बाद सड़कों पर उतरे.
पिछले 40 दिनों से रोटी रोटी के लिए मोहताज हुए रिक्शा चालक सड़क पर तो उतरे, लेकिन उनकी ज्यादा कमाई नहीं हुई. वहीं ईटीवी भारत ने जब रिक्शा चालक से बात की तो उसने बताया कि वो आज 40 दिन बाद रिक्शा चला रहा है, लेकिन कोरोना के डर से लोग बाहर नहीं आ रहे हैं. उसने बताया कि आज उसने सिर्फ 10 रुपये ही कमाए हैं.