चंडीगढ़: राजधानी में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन सेक्टर 17 के परेड ग्राउंड में सादगी और हर्षोल्लास के साथ किया (Republic Day Celebration In Chandigarh) गया. इस बार प्रशासक के सलाहकार के तरफ से आईएएस धर्मपाल द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. कोविड प्रोटोकॉल के चलते समारोह में बेहद कम लोगों को आने की अनुमति थी. वैक्सीन की दोनों डोज वालों को ही कार्यक्रम में आने की इजाज़त दी गई. इसके अलावा कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा आयोजित किए जाने वाले रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित नहीं किए गए थे.
गणतंत्र दिवस समारोह में सबसे पहले मुख्य अतिथि धर्मपाल ने जवानों की सलामी ली. इसके बाद परेड का आयोजन किया गया. परेड में चंडीगढ़ पुलिस, चंडीगढ़ महिला पुलिस, चंडीगढ़ ट्रेफिक पुलिस, फायर ब्रिगेड, एनसीसी, पुलिस बैंड, घुड़सवार दस्ता शामिल हुआ. इसके साथ- साथ चंडीगढ़ के अलग-अलग विभागों की ओर से झांकियां भी निकाली गई. जिसमें चंडीगढ़ प्रदूषण नियंत्रण विभाग, पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज, बर्ड सेंचुरी पार्क, शिक्षा विभाग आदि विभागों ने शानदार झांकियां प्रस्तुत की.
गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारी, खिलाड़ियों और समाजसेवियों सहित कुल 32 लोगों को विशेष सम्मान से नवाजा गयाइनके साथ ही 13 पुलिस मुलाजिमों को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया. आईएएस धर्मपाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश आज गणतंत्र दिवस मना रहा है. देश लगातार तरक्की के रास्ते पर बढ़ रहा है. देश के साथ-साथ हमारा शहर चंडीगढ़ भी तेजी से आगे बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा : ओमप्रकाश गांधी को मिला पद्मश्री पुरस्कार, जानिए इनके बारे में