हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में सादगी के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, प्रशासक के सलाहकार ने किया ध्वजारोहण

चंडीगढ़ में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन पूरे सादगी और हर्षोल्लास के साथ किया (Republic Day Chandigarh) गया. इस दौरान कोरोना नियमों को खास ध्यान रखा गया. प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

Republic Day Celebration In Chandigarh
चंडीगढ़ के अलग-अलग विभागों की ओर से झांकियां भी निकाली गई

By

Published : Jan 26, 2022, 12:00 PM IST

Updated : Jan 26, 2022, 12:16 PM IST

चंडीगढ़: राजधानी में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन सेक्टर 17 के परेड ग्राउंड में सादगी और हर्षोल्लास के साथ किया (Republic Day Celebration In Chandigarh) गया. इस बार प्रशासक के सलाहकार के तरफ से आईएएस धर्मपाल द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. कोविड प्रोटोकॉल के चलते समारोह में बेहद कम लोगों को आने की अनुमति थी. वैक्सीन की दोनों डोज वालों को ही कार्यक्रम में आने की इजाज़त दी गई. इसके अलावा कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा आयोजित किए जाने वाले रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित नहीं किए गए थे.


गणतंत्र दिवस समारोह में सबसे पहले मुख्य अतिथि धर्मपाल ने जवानों की सलामी ली. इसके बाद परेड का आयोजन किया गया. परेड में चंडीगढ़ पुलिस, चंडीगढ़ महिला पुलिस, चंडीगढ़ ट्रेफिक पुलिस, फायर ब्रिगेड, एनसीसी, पुलिस बैंड, घुड़सवार दस्ता शामिल हुआ. इसके साथ- साथ चंडीगढ़ के अलग-अलग विभागों की ओर से झांकियां भी निकाली गई. जिसमें चंडीगढ़ प्रदूषण नियंत्रण विभाग, पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज, बर्ड सेंचुरी पार्क, शिक्षा विभाग आदि विभागों ने शानदार झांकियां प्रस्तुत की.

चंडीगढ़ में सादगी के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, प्रशासक के सलाहकार ने किया ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारी, खिलाड़ियों और समाजसेवियों सहित कुल 32 लोगों को विशेष सम्मान से नवाजा गयाइनके साथ ही 13 पुलिस मुलाजिमों को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया. आईएएस धर्मपाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश आज गणतंत्र दिवस मना रहा है. देश लगातार तरक्की के रास्ते पर बढ़ रहा है. देश के साथ-साथ हमारा शहर चंडीगढ़ भी तेजी से आगे बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा : ओमप्रकाश गांधी को मिला पद्मश्री पुरस्कार, जानिए इनके बारे में

चंडीगढ़ जल्द ही स्मार्ट सिटी बनने जा रहा है. चंडीगढ़ का नाम देश के सबसे हरे-भरे शहरों में शुमार है. सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ की सुंदरता को बनाए रखने के लिए यहां पर जिस तरह से काम किया गया है वह काबिले तारीफ है. पशासक के सलाहकार ने कहा कि अगर शिक्षा की बात की जाए तो शिक्षा क्षेत्र में भी चंडीगढ़ अच्छा काम कर रहा है. यहां के सरकारी स्कूल अच्छे हैं जहां पर छात्रों को अच्छी पढ़ाई के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं. छात्रों को खेलकूद में भी शामिल किया जाता है. देशभर के सबसे अच्छे सरकारी स्कूलों में चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों का नाम भी आता है.

ये भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस स्पेशल: 'फौजियों के गांव' से मशहूर है यमुनानगर का ये गांव, सैकड़ों लोग भारतीय सेना में दे चुके हैं सेवाएं

आईएएस अफसर धर्मपाल ने कहा कि शहर की परिवहन व्यवस्था भी शानदार है. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस लगातार ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाती है साथ ही शहर की स्वास्थ्य सेवाएं बेहद शानदार हैं. यहां पर पीजीआई जीएमसीएच 32 सेक्टर 16 का सरकारी अस्पताल आदि सभी अस्पतालों में लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाती है. पीजीआई देश का दूसरा सबसे बेहतरीन अस्पताल है. चंडीगढ़ में कोविड हाल में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बहुत मेहनत के साथ काम किया. इस वजह से हम यहां पर कोरोना का दूसरे शहरों के मुकाबले जल्दी नियंत्रित कर पाए और यहां पर मृत्यु दर भी काफी कम रही.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jan 26, 2022, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details