चंडीगढ़:नए साल के शुरुआत में चंडीगढ़ में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ने लगे थे. चंडीगढ़ शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में ओमीक्रोने के मामले भी सामने आए थे, जिसे लेकर चंडीगढ़ प्रशासन ने कई तरह के पाबंदियां लगा दी थी, लेकिन अब कोरोना के केस धीरे-धीरे कम (Chandigarh Corona Cases Decrease) होने की वजह से पाबंदियों में भी भी ढील दी जा रही है. लोगों के लिए कई सार्वजनिक स्थान खोल दिए गए हैं और दुकानदारों को भी राहत देने के लिए दुकानें खोलने का समय बढ़ा दिया गया है.
क्या हैं नई गाइडलाइन्स:सभी जिम और स्वास्थ्य केंद्रों को रात 10 बजे तक संचालित किया जा सकेग. 50 फीसदी क्षमता के साथ कर्मचारियों की उपस्थिति रहेगी. सभी कर्मचारियों को वैक्सीन की दोनों डोजें लगी होनी चाहिए. इसके साथ ही यहां आने वाले लोगों को भी वैक्सीन लगी होनी चाहिए. सब्जी मंडियों सहित सभी बाजारों को रात 10 बजे तक खुले रहने की अनुमति होगी.
सुखना झील में नौका विहार सहित सभी गतिविधियों को सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति होगी. सुखना झील के परिसर में दुकानें भी खुली रह सकेंगी, बशर्ते कोरोना नियमों का उचित पालन होना चाहिए.