चंडीगढ़: सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में नौकरी करने वालों के लिए सुनहरा मौका है. चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने अक्टूबर, 2022 में कुछ रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. हाउसिंग बोर्ड ने इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आइए जानते हैं किन-किन पदों पर भर्ती होने वाली है.
ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ में सरकार के साथ क्लर्क एसोसिएशन की तीसरी बैठक भी बेनतीजा, जारी रहेगी हड़ताल
जानकारी के मुताबिक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को तकनीकी पदों के लिए जनवरी 2023 के अंतिम सप्ताह और फरवरी 2023 के पहले सप्ताह में आयोजित लिखित परीक्षाओं में भाग लेने की अनुमति दी गई थी. सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता, आयु प्रमाण, श्रेणी प्रमाण पत्र और अन्य प्रशंसापत्र से संबंधित दस्तावेजों को सीएचबी द्वारा सत्यापित किया गया था. बुधवार, 26 जुलाई को नीचे दिए गए पदों पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों की सूची चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की वेबसाइट www.chbonline.in पर अपलोड कर दी गई है.