चंडीगढ़: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 पेश कर दिया है. इस बजट के साथ ही देश के मीडिल क्लास वालों को राहत भरी खबर मिली है. वहीं, वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कई घोषणाएं की. जिनसे वेतनभोगियों को टैक्स में छूट मिली है. पिछले साल सरकार ने टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया था. न ही राहत दी थी न ही कोई बोझ बढ़ाया था.
वहीं, आयकर विभाग में नॉर्थ-वेस्ट रीजन के प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर परनीत सिंह सचदेव ने सेक्टर-31 स्थित पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित बजट प्रसारण के बाद चंडीगढ़ और हरियाणा के उद्यमियों को संबोधित किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बजट भविष्य की उम्मीदों वाला बजट है, इसमें सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है. परनीत सिंह सचदेव ने कहा कि बजट में पैन कार्ड को पहचान पत्र के रूप में मान्यता देने से से पैन कार्ड की भी आधार कार्ड की तरह पहचान बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि इस बजट से देश तरक्की की राह पर चलेगा.
पीएचडीसीसीआई की बैंकिंग व फाइनेंस सर्विस कमेटी के संयोजक मुकुल बंसल ने कहा कि वित्त मंत्री ने पहली बार ग्रीन क्रांति को बढ़ावा दिया है. इलेक्ट्रिक व्हीकल समेत कई सेक्टरों को सीधा लाभ दिया गया है. पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री टैक्सेशन सब कमेटी के संयोजक एडवोकेट पवन कुमार पाहवा ने कहा कि एमएसएमई के लिए नौ हजार करोड़ रुपये रखे गए हैं और बजट में शहरी विकास को लेकर कई योजनाएं रखी गई हैं. बजट में बहुत सी ऐसी योजनाएं हैं जिनके परिणाम दूरगामी होंगे.
ये भी पढ़ें:Budget 2023 : मिडिल क्लास फैमिली के लिए कैसा है बजट, इन 5 घोषणाओं से जान सकते हैं आप