चंडीगढ़: हरियाणा में विभागों के मर्जर के बाद एक बार फिर से विभाग आवंटित हुए हैं. हरियाणा में अब खेल विभाग सीएम मनोहर लाल के पास है. सीएम के पास वित्त, संस्थागत वित्त और ऋण नियंत्रण, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग और अर्बन एस्टेट, सिंचाई और जल संसाधन विभाग, योजना बनाना, न्याय प्रशासन, वास्तुकला, सामान्य प्रशासन, आपराधिक जांच, कार्मिक और प्रशिक्षण, राजभवन मामले, सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जातियों और पिछड़ों का कल्याण विभाग, कक्षाएं और अंत्योदय (सेवा), युवा अधिकारिता और उद्यमिता, सूचना, जनसंपर्क, भाषा और संस्कृति विभाग है. इसके अलावा कोई भी विभाग जो विशेष रूप से किसी मंत्री को आवंटित नहीं किया गया हो वो सीएम के पास है. (portfolios of ministers in Haryana ) (cabinet ministers in haryana)
हरियाणा में मंत्रियों के विभागों का हुआ फिर से आवंटन, खेल विभाग CM मनोहर लाल के पास
हरियाणा में मंत्रियों के विभागों का हुआ फिर से आवंटन हुआ है. खेल विभाग सीएम के पास है. वहीं, संदीप सिंह के पास छपाई और स्टेशनरी का स्वतंत्र प्रभार है. इसके साथ ही अनिल विज से तकनीकी शिक्षा विभाग भी वापस लिया गया है. (Re allocation of portfolios of ministers in Haryana)
वहीं, साइंस एंड टेक्नोलॉजी गृह मंत्री अनिल विज से ले लिया गया है. अनिल विज से तकनीकी शिक्षा विभाग भी वापस लिया गया है. हायर एजुकेशन कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा को मिला है. वहीं, स्कूल शिक्षा विभाग कंवरपाल गुर्जर के पास रहेगा. इसके साथ ही कंवरलाल गुर्जर को पर्यावरण वन्य प्राणी विभाग की जिम्मेदारी मिली है. सहकारिता मंत्री बनवारी लाल को जन स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी मिली है. बनवारी लाल के पास सहकारिता विभाग पहले से ही है, अब उनको जन स्वास्थ्य विभाग भी दिया गया है. संदीप सिंह के पास अब छपाई और स्टेशनरी का स्वतंत्र प्रभार है. (Haryana Home Minister Anil Vij) (Cabinet minister Sandeep Singh)