हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बिजली बिलों का ई-भुगतान करने वाली पंचायतों को हरियाणा सरकार देगी 5 लाख रुपये, मंत्री बोले- होगा बेहतर विकास

हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला (Ranjeet Singh Chautala) ने कहा कि बिजली बिलों का ई भुगतान करने वाली पंचायतों को सरकार द्वारा 5 लाख रुपए दिए जाएंगे. इससे गांवों का विकास और बेहतर ढंग से होगा.

Haryana Panchayat Electricity Bill Payment
हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला

By

Published : Feb 4, 2022, 7:25 PM IST

Updated : Feb 4, 2022, 10:53 PM IST

सिरसा:हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने शुक्रवार को सिरसा स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान मंत्री ने कहा कि बिजली बिलों का ई भुगतान करने वाली पंचायतों को सरकार द्वारा 5 लाख रुपए दिए (Haryana Panchayat Electricity Bill Payment) जाएंगे. इससे गांवों का विकास और बेहतर ढंग से होगा. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत बिजली निगम के बिलों की भरपाई भी जल्द हो सकेगी. हरियाणा में 15 मेगा वाट की बजाए अब 50 मेगा वाट के सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जा रहे है. इससे हरियाणा के लाखों किसानो को फायदा मिलेगा.

मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि सोलर पंप लगाने में हरियाणा देश में पहले स्थान पर है. इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में बिजली मीटर घरों से बाहर निकालने के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है. इसी के साथ बिजली निगम उन गांवों को पांच लाख रूपये अनुदान भी दे रहा. जिन गांवों के लोग 90 प्रतिशत तक बिजली बिलों को ई-भुगतान कर रहे हैं. इससे बिजली बोर्ड को फायदा हो रहा है और चोरी भी कम हो रही है. इसके साथ ही पंचायतों को पांच लाख रूपये मिलने के बाद तेजी से विकास भी हो रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में अनुदान राशि बढ़ाई भी जा सकती है.

बजट को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि केंद्रीय बजट में हर वर्ग के लोगों का ध्यान रखा गया है. इससे देश भर के लोगों को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस बजट में किसानों के हितों को देखते हुए भी काफी घोषणाएं की है. इससे किसानों को भी लाभ मिलेगा. मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला का भी शानदार बजट पेश देने के लिए आभार जताया है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला मिले कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटीन

कोरोना के लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सावधानी जरूरी है. हालांकि तीसरी लहर का संक्रमण का कमजोर है और तकरीबन 70 प्रतिशत लोग इसकी चपेट में आए और स्वस्थ भी हो रहे हैं. मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने इस अवसर पर हरियाणा के लोगों को कोरोना से सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए है. आपको बता दे कि पिछले दिनों मंत्री रणजीत सिंह चौटाला और उनके परिवार के लोग भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे लेकिन अब वे और उनका परिवार पूरी तरह से स्वस्थ हो गया है. मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने इस मौके पर आमजनो की समस्याओं को सुना और मौके पर लोगों की समस्याओं का समाधान भी किया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Feb 4, 2022, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details