चंडीगढ़: राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर राष्ट्रपति भवन में चयनित खिलाड़ियों को वर्चअुल सेरेमनी के तहत सम्मानित किया गया. इस साल खेल रत्न पांच खिलाड़ियों को दिया गया. जिसमें महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल और पहलवान विनेश फोगाट भी शामिल हैं. उनके अलावा खेल रत्न स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा, पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मरियप्पन थंगवेलु और टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा को हासिल हुआ है.
विनेश को डॉक्टर ने दी थी पहलवानी छोड़ने की सलाह
चरखी दादरी के छोटे से गांव बलाली की रहने वाली विनेश ने एक बार फिर प्रदेश का नाम बढ़ाया है. एक समय था जब रियो ओलंपिक के दौरान चोट लगने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें पहलवानी छोड़ने की सलाह दे दी थी. डॉक्टरों का कहना था कि अगर अब दोबारा चोट लगी तो जान पर बन सकती है. उसके बावजूद विनेश ने हिम्मत नहीं हारी और फिर से पदक जीते. विनेश कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में गोल्ड जीत चुकी हैं.
उन्होंने पिछले साल वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. विनेश फोगाट एकमात्र भारतीय महिला पहलवान हैं, जिन्होंने अब तक तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलीफाई किया है.दंगल गर्ल गीता-बबीता की चचेरी बहन विनेश को अगले साल होने वाले तोक्यो ओलिंपिक खेलों में पदक का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. वो गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेल 2018 और 2018 जकार्ता एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं.