हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'किसान बचाओ-मंडी बचाओ' रैली पर सुरजेवाला ने सरकार को घेरा, कहा- 'हरियाणवी डरने वाले नहीं'

तीन अध्यादेशों के खिलाफ हरियाणा में सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पीपली में होने जा रही किसानों की रैली में समर्थन में आ गए हैं.

randeep surjewala tweet on save farmer, save mandi rally in pipli kurukshetra
रणदीप सुरजेवाला ट्वीट

By

Published : Sep 9, 2020, 8:06 PM IST

चंडीगढ़:केंद्र के कृषि अध्यादेशों के खिलाफ हरियाणा में सियासत गर्माती जा रही है. 10 सितंबर को पीपली में होने वाली रैली को लेकर किसान संगठन और प्रशासन आमने-सामने आते जा रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर रैली की तैयारियां तेज कर दी हैं. वहीं प्रशासन की ओर से किसान नेताओं को नोटिस भेजे जा रहे हैं.

इन सबके बीच कांग्रेस किसानों के समर्थन में आ गई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने किसान नेताओं का समर्थन करते हुए एक वीडियो ट्वीट किया है. जिसमें सुरजेवाला ने सरकार को आड़े हाथों लिया.

सुरजेवाला ने कहा कि किसान विरोधी नीति से सरकार का किसान, मजदूर और आढ़ती विरोधी चेहरा सामना आ गया है. उन्होंने कहा कि किसान बचाओ-मंडी बचाओ को लेकर कुरुक्षेत्र में रैली करने जा रहे हैं. इससे पहले ही प्रशासन ने उनकी धरपकड़ शुरू कर दी है.

ये भी पढे़ं:-10 सितंबर को वायुसेना में शामिल होगा राफेल, फ्रांस की रक्षा मंत्री भी कार्यक्रम में होंगी शामिल

सुरजेवाला ने कहा कि प्रशासन ने पीपली मंडी को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया और सभी आढ़तियों को दुकान बंद करने के नोटिस दिए जा रहे हैं. साथ ही सुरजेवाला ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हरियाणवी डरने वाले नहीं है, वो मोदी-खट्टर सरकारों के खिलाफ जोर से लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि खट्टर-चौटाला सरकार के खिलाफ हम निर्णायक लड़ाई लड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details