चंडीगढ़:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात 8 बजे देश को संबोधित किया. पीएम ने इस दौरान देश को 20 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज देने की घोषणा की. वहीं, पीएम के संबोधन के बाद विपक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी को एक बार फिर आड़े हाथों लिया है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा कि, 'माननीय मोदी जी, आपने संबोधन में मीडिया को खबर बनाने के लिए 'हेडलाइन' तो दे दी, लेकिन देश को मदद की 'हेल्पलाइन' का इंतजार है. वादे से हकीकत तक का सफर पूरा होने का इंतजार रहेगा.
अगले ही ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, 'घर वापसी करते लाखों प्रवासी मजदूर भाईयों को राहत, घाव पर मरहम, आर्थिक सहायता व सुरक्षित घर लौटने की मदद पहली ज़रूरत है. उम्मीद थी आज आप इसकी घोषणा करेंगे. देश राष्ट्रनिर्माता मज़दूरों और श्रमिकों के प्रति आपकी निठुरता व असवेंदनशीलता से निराश है.
गौरतलब है कि मंगलवार रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में लॉकडाउन चार से जुड़े दिशा-निर्देश का भी जिक्र किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन का चौथा चरण, लॉकडाउन 4.0 पूरी तरह नए रंग रूप वाला होगा, नए नियमों वाला होगा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भरता हमें सुख और संतोष देने के साथ-साथ सशक्त भी करती है. 21वीं सदी, भारत की सदी बनाने का हमारा दायित्व, आत्मनिर्भर भारत के प्रण से ही पूरा होगा. इस दायित्व को 130 करोड़ देशवासियों की प्राणशक्ति से ही ऊर्जा मिलेगी.