हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रणदीप सुरजेवाला ने किसानों के भारत बंद को बताया जायज - रणदीप सुरजेवाला किसान प्रदर्शन

रणदीप सुरजेवाला ने भारत बंद में शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा कि मोदी जी कसमें तो किसानों की खाते हैं, लेकिन दोस्ती अपने पूंजीपति दोस्तों से निभाते हैं.

randeep surjewala supported bharat bandh of farmers
रणदीप सुरजेवाला ने भारत बंद को बताया जायज

By

Published : Sep 25, 2020, 11:24 AM IST

चंडीगढ़:मोदी सरकार की ओर से लाए गए कृषि बिल पर संग्राम जारी है. भारतीय किसान यूनियन समेत कई किसान संगठनों ने आज देशभर में चक्का जाम करने का एलान किया है. जिसका असर हरियाणा के कई जिलों में भी देखा जा रहा है. वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने वीडियो जारी कर देशवासियों से भारत बंद में शामिल होने की अपील की है.

रणदीप सुरजेवाला ने भारत बंद में शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा कि मोदी जी कसमे तो किसानों की खाते हैं, लेकिन दोस्ती अपने पूंजीपति दोस्तों से निभाते हैं. सरकार ने हरित क्रांति पर हमला बोला है. ये वक्त देश के अन्नदाताओं के साथ खड़े होने का है.

सुरजेवाला ने आगे कहा कि पेट में अंगारे और मन में तूफान लिए देश का अन्नदाता किसान और मजदूर भारत बंद करने को मजबूर है. अहंकारी मोदी सरकार को न उसके मन की व्यथा दिखती ही और ना ही उसकी आत्मा की पीड़ा महसूस होती. आइए, भारत बंद में किसान-मजदूर के साथ खड़े हों.

ये भी पढ़िए:शाहबाद: भाकियू ने दुकानदारों से की भारत बंद में सहयोग करने की अपील

गौरतलब है कि संसद से पारित हुए कृषि विधेयकों के खिलाफ किसानों में आक्रोश है. पंजाब और हरियाणा के अलावा देशभर के कई किसान संगठन आज भारत बंद का आह्वान करते हुए सड़क पर उतरे हैं.

विधेयकों के प्रावधानों के खिलाफ किसान सरकार से इस बिल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. कई किसान संगठनों का कहना है कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को किसानों का कानूनी अधिकार घोषित करे. इसके अलावा भी कई प्रावधानों को लेकर किसानों में असंतोष है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details