चंडीगढ़:मोदी सरकार की ओर से लाए गए कृषि बिल पर संग्राम जारी है. भारतीय किसान यूनियन समेत कई किसान संगठनों ने आज देशभर में चक्का जाम करने का एलान किया है. जिसका असर हरियाणा के कई जिलों में भी देखा जा रहा है. वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने वीडियो जारी कर देशवासियों से भारत बंद में शामिल होने की अपील की है.
रणदीप सुरजेवाला ने भारत बंद में शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा कि मोदी जी कसमे तो किसानों की खाते हैं, लेकिन दोस्ती अपने पूंजीपति दोस्तों से निभाते हैं. सरकार ने हरित क्रांति पर हमला बोला है. ये वक्त देश के अन्नदाताओं के साथ खड़े होने का है.
सुरजेवाला ने आगे कहा कि पेट में अंगारे और मन में तूफान लिए देश का अन्नदाता किसान और मजदूर भारत बंद करने को मजबूर है. अहंकारी मोदी सरकार को न उसके मन की व्यथा दिखती ही और ना ही उसकी आत्मा की पीड़ा महसूस होती. आइए, भारत बंद में किसान-मजदूर के साथ खड़े हों.