हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किलोमीटर स्कीम में घोटाले पर घिरी मनोहर सरकार! सुरजेवाला ने उठाए बड़े सवाल - haryana news

रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर ट्वीट वार करते हुए पूछा कि 'आदरणीय खट्टर जी, ये बताइये- जब सब ने कहा की ₹42 प्रति किलोमीटर से 510 बसों का टेंडर निजी कंपनियों को देना घोटाला है तो सरकार ने नहीं माना. आज जब हाई कोर्ट ने जांच कराई तो माना. फिर भी दोषियों पर FIR नहीं? जनता अब हिसाब लेगी.

रणदीप सुरजेवाला (फाइल फोटो)

By

Published : Jul 21, 2019, 2:30 PM IST

चंडीगढ़ः परिवहन विभाग की किलोमीटर स्कीम में बड़ा घोटाला उजागर हुआ है. खुद सीएम मनोहर लाल ने कर्मचारी संगठनों के साथ बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये स्वीकार किया था. अब इसी को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सीएम मनोहर लाल को घर लिया है.

सुरजेवाला ने उठाए बड़े सवाल

सुरजेवाला ने सरकार पर ट्वीट वार करते हुए पूछा कि 'आदरणीय खट्टर जी, ये बताइये- जब सब ने कहा की ₹42 प्रति किलोमीटर से 510 बसों का टेंडर निजी कंपनियों को देना घोटाला है तो सरकार ने नहीं माना. आज जब हाई कोर्ट ने जांच कराई तो माना. फिर भी दोषियों पर FIR नहीं? जनता अब हिसाब लेगी.

ये है पूरा मामला

दरअसल सीएम मनोहर लाल ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा था कि 510 बसों के टेंडर रद्द कर दिए हैं. विजिलेंस की जांच रिपोर्ट के आधार पर ये फैसला लिया गया है. जांच में खुलासा हुआ है कि परिवहन विभाग की जिस 4 सदस्यीय निगोशिएट कमेटी को बस ऑपरेटरों से बात कर रेट कम करने की जिम्मेदारी दी थी, वही गड़बड़ी के लिए बड़ी जिम्मेदार है.

हाउसिंग बोर्ड व पीडब्ल्यूडी के एक-एक कर्मचारी के कंप्यूटरों का भी इसके लिए इस्तेमाल हुआ. सूत्रों के अनुसार, क्योंकि सरकार को सोमवार को कार्रवाई की रिपोर्ट हाईकोर्ट में दी जानी है, इसलिए इससे पहले परिवहन विभाग और सरकार दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details