चंडीगढ़:हरियाणा के कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने चंडीगढ़ कांग्रेस कार्यलय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुरजेवाला ने कहा पूरे देश ने प्रधानमंत्री की सफाई सुनी है. सुरजेवाला ने कहा अपराध बड़ा होता है तो सफाई भी बड़ी देनी पड़ती है. 31 दिन से रूह कपकपाती सर्दी में दिल्ली के दरवाजे पर किसान गुहार लगा रहा है, लेकिन पूंजीपतियों की पिछलग्गू सरकार का दिल नही पसीज रहा है.
'थका दो, भगा दो की नीति पर सरकार कर रही है काम'
सुरजेवाला ने कहा 44 किसानों की मौत हो चुकी है, किसानों को थका दो, भगा दो की नीति पर सरकार काम कर रही है. मुट्ठीभर पूंजीपतियों की सरकार किसान विरोधी सरकार है. सुरजेवाला ने इस दौरान हरियाणा की जेजेपी और बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए केंद्र सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है.
'किसान सम्मान निधि का स्वांग रच रही सरकार'
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार किसान सम्मान निधि का स्वांग रच रही है. भारत में कृषि जनगणना 2015 16 के अनुसार कुल 14.64 करोड़ किसान है, 15.78 करोड़ हैक्टेयर भूमि पर खेती करते है. वहीं केंद्र की मोदी सरकार ने दिसम्बर 2018 में किसान सम्मान निधि योजना शुरू की. 2018- 19 में 6 हजार 5 करोड़ रुपये किसानों के खाते में डाले गए, जबकि 88 हजार करोड़ रुपया डाला जाना चाहिए था.
सुरजेवाला ने सवाल उठाया कि 2019-20 में 49 हजार करोड़ डाले गए, जबकि 2020-21 में 18 हजार करोड़ किसान निधि देकर दाग धोने का झूठा स्वांग पीएम मोदी कर रहे है. 5.40 करोड़ से अधिक किसानों को सम्मान निधि से दूर रखा है. 14.64 करोड किसानों में से केवल 9.24 करोड़ किसान की क्यों शामिल किए गए.
'सरकार ने किसानों को लूटने का काम किया'
सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने 6 सालों में खेती के लागत मूल्य में 15 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की वृद्धि की , 25 रुपये लीटर डीजल के दाम बढाकर अतरिक्त वसूली की, जबकि देश के इतिहास में पहली बार खाद पर 5 फीसदी जीएसटी लगाकर कीटनाशक दवाइयों पर 18 फीसदी जीएसटी लगाकर ट्रैक्टर एवं सभी कृषि उपकरणों पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगाकर किसानों को लूटने का काम किया गया.