चंडीगढ़: एक तरफ जहां सोनीपत शराब घोटाले की एसईटी रिपोर्ट पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और हरियाणा के गृहमंत्री आमने सामने नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है. कांग्रेस लगातार इस घोटाले की जांच हाईकोर्ट से सिटिंग जज से कराने की मांग कर रही है.
एक बार फिर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर हमला बोला और सोनीपत शराब घोटाले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराने की मांग की. सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में एक तरफ कोरोना महामारी की मार हैं तो दूसरी तरफ घोटालों की भरमार है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पहले शराब घोटाला और फिर रजिस्ट्री घोटाला. इससे साफ है कि कोरोना महामारी के दौरान भी भाजपा-जजपा सरकार बाज नहीं आई और इस दौरान कई घोटालों को अंजाम दिया गया. उन्होंने कहा कि इन घोटालों के तार कई सफेदपोश नेताओं और आला अधिकारियों से जुड़े हैं, इसलिए जरूरी है कि इनकी जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से की जाए. ताकि जनता के सामने सफेदपोश नेताओं और अधिकारियों की सच्चाई आ सके.
ये भी पढ़िए:घोटाले पर घोटाले कर जनता की आखों पर पर्दा डाल रही हरियाणा सरकार- सैलजा
बता दें कि शराब और रजिस्ट्री घोटाले पर विपक्ष लगातार सरकार पर हमला बोल रहा है. इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय सिंह चौटाला भी इन घोटालों की जांच की मांग कर चुके हैं. वो रजिस्ट्री घोटाले को अबतक का सबसे बड़ा घोटाला बताते हुए इसकी जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज से कराने की मांग कर चुके हैं.