चंडीगढ़: भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख में हुई हिंसक झड़प को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्री प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर सरकार जवाब मांगा है. गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के दौरान 20 सैनिक की शहादत पर सुरजेवाला ने सरकार से चार सवाल भी पूछे हैं.
20 जवानों की शहादत पर भड़के रणदीप सुरजेवाला
उन्होंने पीएम मोदी से पहला सवाल पूछा कि जांबाज सैनिकों को दुश्मन के पास निहत्थे क्यों भेजा? इसके अलावा उन्होंने पूछा कि चीन के शत्रुतापूर्ण मनसूबों की जानकारी सरकार के पास क्यों नहीं थी? और सैनिकों की शहादत क्यों हुई सरकार ये भी बताए? इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर चूक होने का आरोप लगाया और केंद्र सरकार की विफलता बताई.
केंद्र सरकार पर साधा निशाना
इसके बाद रणदीप सुरजेवाला ने एक ट्वीटर हैंडल पर वीडियों शेयर किया, जिसमें वे केंद्र सरकार पर आक्रामक होते हुए दिखाई दे रहे हैं. उस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा जब-जब राष्ट्रहित से खिलवाड़ करती है, जब जब देशहित से समझौता करती है, तब चीन से लड़ने की बजाए कांग्रेस से लड़ती हैं. उन्होंने मोदी सरकार की आलोचना की और पूछा कि हमारे सैनिकों को बॉर्डर पर निहत्थे क्यों भेजा?
सरकार से मांगी पूरी जानकारी
सबसे बड़ा सवाल ये पूछा कि चीन ने हमारी जमीन पर कितना कब्जा किया हुआ है. उन्होंने इंटेलिजेंस फेलियर को लेकर भी सरकार पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा, 20 जवान शहीद हो गए, लेकिन सरकार चुप्पी साधे हुए है. उन्होंने कहा कि सरकार को नागरिकों को विश्वास में लेना चाहिए और उन्हें बताना चाहिए कि चीन ने हमारी जमीन कैसे हड़पी? इस मुद्दे से निपटने के लिए सरकार की क्या रणनीति है?