फरीदाबाद: केंद्रीय सामाजिक न्याय और सहकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले शुक्रवार को फरीदाबाद के सेक्टर-21 में पुलिस कमिश्नर निवास पहुंचे. जहां उन्होंने दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह और बहन रानी सिंह से मुलाकात की.
पुलिस कमिश्नर निवास पर करीब 40 मिनट तक चली इस मुलाकात में सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने सीबीआई से जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. बता दें कि, फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह सुशांत के जीजा हैं और सुशांत के पिता और बहन यहीं रह रहे हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि सुशांत सिंह के पिता को हमने बताया है कि वो हत्या या आत्महत्या है? इसकी जांच सीबीआई कर रही है और इसमें जो कोई भी दोषी होगा उसको बख्शा नहीं जाएगा. सुशांत सिंह राजपूत के पिता के साथ पूरा देश खड़ा है और उनकी सहानुभूति भी सुशांत सिंह राजपूत के पिता के साथ है. रामदास अठावले ने कहा कि सभी को दुख है कि एक शानदार कलाकार हमारे बीच नहीं रहा.