चंडीगढ़: हरियाणा में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनावी बिसात बिछने लगी है. सूबे में रैलियों का दौर शुरू हो गया है. अगले पांच दिनों में प्रदेश में राजनीतिक पारा चढ़ता नजर आएगा. इस दौरान आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलेगा. कमियां और खामियां भी निकाली जाएंगी. क्योंकि एक से बढ़कर एक सियासतदान आने वाले दिनों में रैलियां करने वाले हैं.
9 साल का जश्न मनाने की तैयारी में BJP: सरकार के 9 साल का कार्यकाल पूरा होने पर हरियाणा में बीजेपी भव्य कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है. करनाल में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शिरकत करने वाले हैं. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ रोहतक में रैली की थी.
करनाल क्यों है खास?: आखिर कोरनाल पर बीजेपी की नजर क्यों बनी हुई है? बता दें कि करनाल सीएम मनोहर लाल का गृह जिला भी है. वैसे तो करनाल लोकसभा सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. लेकिन, पिछले 2 लोकसभा चुनाव यानी 2014 और 2019 से इस लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा है. करनाल लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा सीट है. पांच सीटों में से 3 पर बीजेपी, एक पर कांग्रेस और एक सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. बता दें कि करनाल सीट से सीएम मनोहर लाल, घरोंडा और इंद्री सीट पर भी बीजेपी का कब्जा है. नीलोखेड़ी सीट पर निर्दलीय विधायक का कब्जा है. वहीं, असंध सीट पर कांग्रेस का कब्जा है.
ये भी पढ़ें:Haryana BJP Mission 2024: बीजेपी ने तैयार किया हरियाणा फतह करने का प्लान, CM मनोहर लाल ने विधायकों के दिए ये निर्देश
कांग्रेस की जनआक्रोश रैली:हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा 1 नवंबर से प्रदेश में जन आक्रोश रैली करने जा रहे हैं. हालांकि कांग्रेस में अभी संगठन विस्तार को लेकर पेंच फंसा हुआ है. बावजूद इसके भूपेंद्र हुड्डा लगातार प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में विपक्ष आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से पिछले दिनों जनसंवाद स्थापित करने में जुटे हुए हैं. अब जन आक्रोश रैली के माध्यम से भूपेंद्र हुड्डा जनता के बीच जा रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल की रैली:रोहतक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रैली 29 अक्टूबर को होने वाली है. रोहतक भूपेंद्र हुड्डा का गढ़ है. रोहतक में पिछली बार अमित शाह ने रैली की थी, रैली के बाद इस लोकसभा क्षेत्र का समीकरण बदल गया था. जनता ने बीजेपी की झोली में इस सीट की चाबी डाली थी.
चुनाव को लेकर कैसी है जेजेपी की तैयारी: जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह का कहना है 'हमने यह फैसला लिया था कि सभी 10 लोकसभा सीटों पर जनसभाएं करेंगे. इनमें से 3 सीटों पर रैली हम कर चुके हैं. 5 नवंबर को कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट की शाहबाद में जनसभा होने वाली है. इन जनसभाओं का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. राजस्थान में भी हमने रोड शो किए हैं, वहां भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.'
इनेलो की तैयारी:आगामी चुनाव को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल (INLD इनेलो) के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने 16 अक्टूबर से परिवर्तन पदयात्रा का दूसरा चरण शुरू कर दिया है. 26 अक्टूबर को हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र, 27 अक्टूबर को जींद जिले के उचाना क्षेत्र में इनेलो का कार्यक्रम है. वहीं, 28 अक्टूबर को हिसार जिले के आदमपुर में, 29 अक्टूबर को सिरसा जिले के ऐलनाबाद में, 30 अक्टूबर को सिरसा जिले के डबवाली में और 31 अक्टूबर को जींद जिले के नरवाना में परिवर्तन पदयात्रा कार्यक्रम है.
ये भी पढ़ें:Congress Mission 2024: हरियाणा में क्या कांग्रेस गठबंधन को है तैयार, AAP और INLD को लेकर क्या कहते हैं हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान?