चंडीगढ़: हरियाणा में मौसम ने फिर से करवट ली है. पहाड़ी इलाकों के साथ लगते जिलों में सोमवार को बारिश हुई. चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को अंबाला में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई. अंबाला में सोमवार को 3.4 एमएम बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा पंचकूला और यमुनानगर में 0.5 एमएम बारिश दर्ज की गई. बारिश के बाद भी लोगों के उमस से राहत नहीं मिली. हरियाणा का अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा सिरसा जिले में रहा.
ये भी पढ़ें- Haryana Weather Update: हरियाणा में 22 अगस्त को तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी, 25 अगस्त तक बरसात का पूर्वानुमान
हरियाणा के सिरसा जिले में अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान करनाल जिले में 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को चंडीगढ़ के आसपास वाले इलाकों में बारिश हो सकती है. हरियाणा के यमुनानगर, अंबाला, पंचकूला, करनाल, कैथल और कुरुक्षेत्र जिलों में भी बारिश हो सकती है. 22 अगस्त के बाद मौसम साफ रहने की उम्मीद है. 26 अगस्त को फिर से मौसम बिगड़ सकता है.
हरियाणा के 6 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में उमस की स्थिति बढ़ रही है. ये स्थिति आने वाले कुछ दिनों तक जारी रहेगी. मंगलवार की बारिश से भी इस उमस पर कुछ प्रभाव नहीं होगा. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले सप्ताह तक हरियाणा के अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबित हरियाणा के महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और पानीपत में हलकी बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें:Rain Al ert In Haryana: हरियाणा में बारिश का येलो अलर्ट, 8 जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
बता दें कि सोमवार को चंडीगढ़ में 28.2 एमएम बारिश हुई थी. जिसकी वजह से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति देखने को मिली. जलभराव की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था भी बाधित हुई थी. जिससे आमजन को काफी परेशानी हुई थी. मंगलवार को हरियाणा के सात जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा दस जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के बाद भी लोगों को उमस से राहत नहीं मिलेगी.