चंडीगढ़: मौसम विभाग ने हरियाणा के 16 जिलों में आज येलो अलर्ट (Meteorological Department yellow alert) जारी किया है. 16 जिलों में आज तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है. लिहाजा मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है की वो अपने घरों में रहें. क्योंकि विभाग ने प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश (Rain in Haryana) की संभावाना जताई है. वहीं 6 जिले ऐसे हैं जहां मौसम सामान्य रहेगा.
हरियाणा मौसम विभाग ने पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और पानीपत में येलो अलर्ट जारी किया है. येलो अलर्ट (Yellow Alert): जस्ट वॉच का सिग्नल- येलो अलर्ट का मतलब है कि खतरे के प्रति सावधान रहें. येलो अलर्ट लोगों को सिर्फ सचेत करने के लिए जारी किया जाता है, और ये अलर्ट जस्ट वॉच का सिग्नल है.