चंडीगढ़: हरियाणा में मानसून पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रहा है. जिसके चलते लगातार हरियाणा के ज्यादातर जिलों में बारिश हो रही है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी हरियाणा में बारिश की संभावना जताई है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा के गुहला चीका, पिहोवा, अंबाला, सोनीपत, गन्नौर, समालखा, बापौली, घरौंडा, करनाल, गोहाना, इसराना, सफीदों, पानीपत, असंध, कैथल, नीलोखेड़ी, थानेसर, शाहबाद में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें- Flood In Fatehabad: फतेहाबाद शहर के बाईपास तक पहुंचा बाढ़ का पानी, कई जगहों पर तोड़ी गई सड़क
मौसम विभाग के अधिकारी एके सिंह ने बताया कि आने वाले 5 दिनों में हरियाणा में हल्की बारिश की संभावना है. आने वाले दिनों में बादल छाए रहेंगे और उमस से गर्मी महसूस की जा सकती है. फिलहाल हरियाणा के सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, क्योंकि लगातार बादल बने रहने के चलते मौसम कभी भी बिगड़ सकता है. बता दें कि हरियाणा में मानसून की बारिश के चलते और पहाड़ों में हुई बारिश की वजह से यमुना और घग्गर नदी उफान पर हैं.
हरियाणा में बारिश का येलो अलर्ट यमुना और घग्गर नदी के उफान पर होने की वजह से हरियाणा के सात जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. किसानों की हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो चुकी है. करीब 1362 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. वहीं बारिश के चलते बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों की आफत कम होने का नाम नहीं ले रही. चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को हरियाणा के पानीपत जिले में 47 एमएम बारिश दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें- Flood in Haryana: हरियाणा में बाढ़ से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा, इन 7 जिलों में अभी भी हालात खराब, राहत के लिए लगाये गये 45 शिविर
इसके अलावा सोनीपत में 33 एमएम, मतलौडा में 32 एमएम, अंबाला के नबीपुर में 29 एमएम तक बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा कुरुक्षेत्र में 25 एमएम, कैथल में 24 एमएम और यमुनानगर में सबसे कम बारिश यानी 11 एमएम दर्ज की गई. मंगलवार को हरियाणा के सिरसा जिले में सबसे अधिक तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ में सबसे कम तापमान अंबाला व नारनौल में 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.