चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने एक आदेश जारी करके मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स राई को अब इसी कैम्पस में बनाई गई स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के अंडर दे दिया है. आदेश जारी होने के साथ अब यह स्कूल यूनिवर्सिटी कैम्पस स्कूल के रूप में चलेगा. स्कूल का एडमिनिस्ट्रेटिव कंट्रोल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के अंडर होगा. इससे पहले स्कूल का एडमिन सिटी कंट्रोल स्पेशल बोर्ड के पास होता था, जो हरियाणा के राज्यपाल के अंडर काम करता था. चांसलर इसके राज्यपाल हैं जिसके तहत अब स्कूल का एडमिनिस्ट्रेटिव कंट्रोल यूनिवर्सिटी के अंडर कर दिया गया है.
बता दें कि इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी किया गया. आदेश के अनुसार इसके प्रशासनिक अधिकार यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर (वीसी) को दिए गए हैं. हाल ही में सरकार ने सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी एसएस देशवाल को यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर नियुक्त किया है. अभी तक स्कूल के प्रशासनिक कार्यों के लिए राज्यपाल की अध्यक्षता में गवर्निंग बॉडी काम करती थी. हालांकि वीसी/कुलपति राज्यपाल के ही अंडर आएंगे, लेकिन स्कूल से जुड़े मामलों को अब वीसी के लेवल पर ही निपटाया जा सकेगा.