चंडीगढ़: लोकसभा सचिवालय ने वायनाड से सांसद राहुल गांधी की सदस्यता बहाल कर दी है. लोकसभा सचिवालय की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने पर देश भर में कांग्रेस पार्टी में जश्न का माहौल है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद I.N.D.I.A गठबंधन के नेता भी जश्न मना रहे हैं. वहीं, हरियाणा कांग्रेस के नेताओं ने इसे सत्य की जीत करार दिया है.
ये भी पढ़ें:लोकसभा सांसद राहुल गांधी की सदस्यता बहाल
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राहुल गांधी की सांसद सदस्यता बहाल होने पर खुशी जताई है. रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा है. 'सूरज हूं अंधेरा चीर कर मैं रोज़ निकलूंगा, मुझे न रोक पाओगे..उजाला रोकने वालों ! 'तानाशाह' की तमाम साजिशें नाकाम हुईं.. सच, साहस और संकल्प से भरे..देश के लिए समर्पित तपस्वी की जीत हुई ! जननेता @RahulGandhi जी की लोकसभा सदस्यता बहाली के साथ ही एक बार फिर से देश के हौसलों और मजबूत इरादों की जीत हुई! 23 मार्च को निचली अदालत से एक फ़रमान आया और 24 मार्च को राहुल जी की संसद सदस्यता छीन ली गई ! मगर 4 अगस्त को सर्वोच्च अदालत का फैसला आया, मगर सच्चाई से इतना खौफ कि सदस्यता बहाली में 7 अगस्त तक लग गए! बहरहाल जनता की 'बेखौफ आवाज़' अब ज़रूर फिर से संसद में भी गूंजेगी और 'संसद से भागने' वालों को को 'पानी पी पी कर' ही सही..देश को हिसाब तो देना पड़ेगा!'
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी और पूर्व हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भी राहुल गांधी की सांसद सदस्यता बहाल होने पर प्रतिक्रिया दी है. कुमारी सैलजा ने ट्विटर पर लिखा है कि, 'आखिरकार सत्य की जीत हुई! माननीय @RahulGandhi जी संसद में वापिस आ रहे हैं, एक बार फिर देश की संसद में गरीबों के हक़ की आवाज़ गूंजेगी. #RGisBack'