दिल्ली/चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव में हार मिलने के बाद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रही.
पीएम मोदी को राहुल ने दी जीत की बधाई, कार्यकर्ताओं से कहा- प्यार कभी नहीं हारता - LOK SABHA ELECTION
राहुल गांधी ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई देता हूं, जनता मालिक है और मालिक ने ऑर्डर दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हार नहीं माननी है. कार्यकर्ताओं ने इतनी मेहनती की उसके लिए धन्यवाद
दो विचारधाराओं की लड़ाई है- राहुल
अपनी हार स्वीकार करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उनकी और बीजेपी की लड़ाई दो विचारधाराओं की लड़ाई है. वो मान गए हैं कि इस बार जनता ने बीजेपी की विचारधारा को चुना है. इसके साथ ही राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी.
'प्यार कभी हारता नहीं'
राहुल गांधी ने अमेठी सीट पर भी अपनी हार स्वीकर की. उन्होंने स्मृति ईरानी से आग्रह करते हुए कहा कि स्मृति ईरानी अमेठी की जनता को प्यार से रखे. राहुल गांधी ने आखिरी में कहा कि प्यार कभी नहीं हारता है. वो आगे भी हर गाली का जवाब प्यार से ही देंगे.