चंडीगढ़: कांग्रेस नेता राहुल गांधी 14 जनवरी से भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत करने जा रहे हैं. इस यात्रा को लेकर लेकर चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस ने प्रेस वार्ता की. राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान इसमें शामिल रहे. कांग्रेस प्रभारी सह सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि बीजेपी सरकार ने 10 सालों में हमारे लोकतंत्र और संविधान को गंभीर चोट पहुंचाई है. इस दौरान देश में बेतहाशा बेरोजगारी ने युवाओं के सपनों और भविष्य को पूरी तरह से चकनाचूर कर दिया है. महंगाई ने गरीबों और मध्यम वर्ग को बेहाल किया है.
उन्होंने कहा कि देश में आय असमानता चरम पर है. उन्होंने कहा कि मुट्ठी भर लोग वर्तमान व्यवस्था पर शासन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक और गरीबों के साथ भेदभाव और अत्याचार किया गया है. किसानों के साथ धोखा हुआ है. महिलाओं के खिलाफ अपराध चरम पर है. उन्होंने कहा कि बीजेपी राज में अपराधियों का महिमामंडन किया गया है. देश की सभी स्वायत्त लोकतान्त्रिक संस्थाओं का गला घोंट दिया गया है. विपक्ष के खिलाफ ईडी, सीबीआई, आईटी का इस्तेमाल करना सामान्य बन गया है.
राजीव शुक्ला ने कहा कि पिछले 10 सालों में मोदी सरकार के अन्यायों की एक लंबी सूची है, युवा बेरोजगार हो रहे हैं. बेरोजगार लोगों की 2012 में संख्या 1 करोड़ थी, जो 2022 तक 4 करोड़ पहुंच गई है. महंगाई की मार से बचत नष्ट हो चुकी है. इस सरकार ने आवश्यक वस्तुओं पर GST लगाया गया, जिससे आम जनता पर बोझ पड़ा. इसके साथ ही खेती और किसानों से इस सरकार ने धोखा किया है. उन्होंने कहा कि कमजोर वर्गों एससी एसटी ओबीसी, अल्पसंख्यक के खिलाफ भेदभाव किया जा रहा है. दलितों और आदिवासियों के खिलाफ अपराध में वृद्धि हुई है.
उन्होंने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार में भी वृद्धि हुई है. इसके साथ ही इस सरकार में सार्वजनिक स्वास्थ्य और कोविड-19 कुप्रबंधन से भी जनता बेहाल हुई है. इसके साथ ही MSME और GST /मेक इन इंडिया भी विफल रहा है. गरीबी की बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश में सबसे अमीर एक प्रतिशत के पास अब देश की कुल संपत्ति का 40 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है. जबकि निचली आधी आबादी के पास कुल मिलाकर केवल 3 प्रतिशत संपत्ति है. ये सरकार सब कुछ चंद पूंजीपतियों के हवाले कर रही है.