चंडीगढ़: तीन बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री बदल (Bjp Chief Minister Changed) जाने के बाद चर्चा है, कि अबकी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की बारी हो सकती है. राजनीतिक जनकारों का कहना भी है कि प्रदेश में किसान आंदोलन के प्रभाव और करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज (Karnal Lathi charge) के बाद शीर्ष नेतृत्व हरियाणा में बीजेपी सरकार की छवि को बदलने की कोशिश में सीएम चेहरे बदल सकता है. वहीं गुरुवार को मुख्यमंत्री का दिल्ली पहुंच कर पीएम मोदी से मिलना, इस चर्चा को और हवा देने लगा है.
दरअसल गुरुवार को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात की. बताया जा रहा है कि इस बैठक में कई केंद्रीय मंत्री और आरएसएस के बड़े नेता भी मौजूद थे. राजनीतिक गलियारों में चर्चा जोरों पर है कि इस बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बदल सकते हैं, इसके साथ ही हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. बता दें कि केंद्र सरकार 6 महीने के अंदर तीन बीजेपी शासित राज्यों के 4 मुख्यमंत्रियों को बदल (4 chief ministers resigned of 3 states) चुकी है. इसकी शुरूआत हुई उत्तराखंड से हुई और बयार चलते-चलते गुजरात तक पहुंची. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि ये बयार हरियाणा की ओर रुख कर सकती है.
क्यों लगाए जा रहे हरियाणा के सीएम के बदलने के कयास:जानकारों की मानें तो बरोदा उपचुनाव में बीजेपी की हार और इसके अलावा निकाय चुनाव में बीजेपी की सोनीपत और अंबाला में हार हुई. किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा बीजेपी बैकफुट पर नजर आई है. इसके अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृहमंत्री अनिल विज के बीच कई विवाद सामने आए हैं. दोनों के बीच का विवाद हाईकमान तक भी पहुंचा है. इन सभी वजहों से कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद अगला नंबर अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का हो.