चंडीगढ़ः हरियाणा का जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग पंचायत स्तर पर जल सरंक्षण अभियान को शुरू करने पर विचार कर रहा है. इस अभियान के तहत लोगों को जल सरंक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा. इसकी जानकारी हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बनवारी लाल ने दी है.
पंचायत स्तर पर जल संरक्षण अभियान की तैयारी में PWD, लोगों को किया जाएगा जागरूक - अभियांत्रिकी
पेयजल आपूर्ति में सुधार, सीवरेज प्रणाली और बारिश के पानी की व्यवस्था के लिए करीब 6 शहरों में सुविधांए प्रदान की गई है.
उन्होंने कहा कि जल कीमती है और इसे बनाया नहीं जा सकता, केवल बचाया जा सकता है. इसलिए विभाग द्वारा पंचायत स्तर पर लोगों में जल सरंक्षण के लिए प्रति जागरूक किया जाएगा, इससे पानी की बर्बादी को रोका जा सकेगा. उन्होंने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार ने 6 शहरों सोहना, नूंह, पटौदी, हेलीमंडी, फरूखनगर और हथीन में पानी की व्यवस्था के लिए सुविधांए प्रदान की गई है. इन शहरों पर करीब 278.41 करोड़ रूपये व्यय किए गए हैं.
मंत्री ने बताया कि 9 शहरों में सोहना, बेरी, झज्जर, कलानौर, सांपला, खरखौदा, गनौर, होडल और समालखा के शेष स्वीकृत क्षेत्रों में सीवरेज ट्रीटमेट प्लांट के उन्नयन तथा सीवरेज लाईनों को बिछाने के लिए 9 प्रोजेक्ट राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड के तहत मंजूर करवाए गए हैं. जिनकी अनुमानित राशि 72.10 करोड़ है और इन परियोजनाओं पर कार्य चालू किए जा रहे हैं.