चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी अपने नाम और लोगो (Logo) के साथ अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बनाये जा रहे एकाउंट को लेकर सख्त हो गया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन को खबर मिली थी कि फर्जी अकाउंट सोशल मीडिया पर बनाए जा रहे हैं. साथ ही उसका लोगो भी इस्तेमाल किया जा रहा है. इसी को लेकर शुक्रवार को पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस तरह की गतिविधियां करने वाले लोगों के खिलाफ एक एडवाइजरी जारी की है.
पंजाब यूनिवर्सिटी ने अपनी एडवाइजरी में साफ-साफ लिखा गया है कि पंजाब यूनिवर्सिटी के नाम पर बनाए गए पेज और सोशल मीडिया अकाउंट पर विश्विद्यालय का लोगो (Logo) लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. दरअसल चंडीगढ़ में पढ़ने वाले कई ऐसे छात्र हैं, जो पंजाब यूनिवर्सिटी के नाम पर सोशल मीडिया पेज चला रहे हैं. इस पर बहुत से छात्र भरोसा भी कर लेते हैं.
प्रशासन ने कहा है कि पंजाब यूनिवर्सिटी अपनी हर जानकारी को ऑफिशियल वेबसाइट पर ही डालता है. इसके अलावा पंजाब यूनिवर्सिटी का फेसबुक पेज भी इस तरह के नोटिस की जानकारी उपलब्ध कराता है. प्रशासन ने साफ किया है कि पंजाब यूनिवर्सिटी का केवल फेसबुक पेज ही है. इसके अलावा कोई ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं है, जहां पंजाब यूनिवर्सिटी के अध्यापकों और अन्य अधिकारी द्वारा सूचना दी जाती हो.