चंडीगढ़: हरियाणा-पंजाब हाई कोर्ट ने बार एसोसिएशन पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. कोर्ट ने ये जुर्माना इसलिए लगाया है क्योंकि एक केस के चलते वकीलों ने कुछ लोगों को कोर्ट के अंदर जाने नहीं दिया था.
HC ने बार एसोसिएशन पर लगाया 50 हजार का जुर्माना, जानिये क्या रही वजह ? - हरियाणा-पंजाब हाई कोर्ट
मंगलवार को हरियाणा-पंजाब हाई कोर्ट ने बार एसोसिएशन पर 50 हजार रुपये का जुर्माना ठोक दिया. साथ ही कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि वकीलों ने कोर्ट के काम को पैरालाइज कर दिया है. आप भी पढ़िए आखिर कोर्ट ने बार एसोसिएशन पर जुर्माना क्यों लगाया.
हरियाणा-पंजाब हाई कोर्ट
दरसअल वकील पिछले काफी दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं और पूरे कोर्ट का कामकाज ठप पड़ा हुआ है. कोर्ट ने बार एसोसिएशन पर जुर्माना लगाते हुए कहा कि वकीलों का आचरण उनके प्रोफेशन के अनुरूप नहीं है. कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि कानून का जानकार होने का मतलब ये नहीं है कि आप सुप्रीम हैं. कोर्ट ने आगे कहा कि वकीलों की हड़ताल ने सारे काम को पैरालाइज कर दिया है.