चंडीगढ़: उम्र पूरी होने से कुछ ही महीने पहले शादी करने के मामले में हाई कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि ऐसे विवाह जो कि विवाह की उम्र के नियमों का उल्लंघन करते हैं. वो गैर कानूनी जरूरी हैं, लेकिन उनकी शादी अवैध नहीं मानी जाएगी और वो अपनी शादी का पंजीकरण भी कर सकते हैं. हाई कोर्ट ने इसके साथ एक आदेश भी जारी किया है, जिसमें यदि शादी करने के बाद ये पाया जाता है कि लड़के की उम्र छोटी है तो ऐसे में उनसे सुरक्षा लेने का अधिकार नहीं छीना जा सकता. कानून के मुताबिक लड़का 21 साल और लड़की की उम्र 18 साल में शादी कर सकते हैं.
बता दें कि, दीपक कुमार नाम का युवक अपनी शादी को पंजीकृत करवाने के लिए पिछले 6 महीनों से इंतजार कर रहा है जबकि उसकी शादी को 5 साल पूरे हो गए हैं. दीपक के पिता के अनुसार जब उसका विवाह हुआ था, तो उसकी उम्र 21 साल होने में कुछ महीने कम थी. इस मामले को लेकर पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. जहां हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि ये विवाह कानूनी तौर पर माना जाएगा और इसका पंजीकरण किया जा सकता है. हालांकि हाई कोर्ट ने ये जरूर कहा कि उम्र कम होना विवाह नियमों के उल्लंघन ना जरूर है लेकिन इससे शादी का वजूद खत्म नहीं होता.