हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पुलवामा हमला: गुस्से में देश, छात्रों से लेकर किसानों ने किया पाकिस्तान का विरोध - जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में जगह-जगह विरोध देखने को मिल रहे हैं.

छात्रों से लेकर किसानों ने किया पाकिस्तान का विरोध

By

Published : Feb 16, 2019, 9:28 PM IST

चंडीगढ़/यमुनानगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में जगह-जगह विरोध देखने को मिल रहे हैं.लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं. राजनीतिक-सामाजिक दलों सहित तमाम संगठनों में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है.

स्टूडेंट्स ने फूंका पाकिस्तान का पुतला
इसी आक्रोश को व्यक्त करते हुए चंडीगढ़ के सेक्टर-32 के छोटे चौक पर मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स द्वारा विरोध किया गया. पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला जलाया गया. स्टूडेंट्स ने पाकिस्तान का मुकम्मल और स्थायी बंदोबस्त करने जैसी मांग भी की है.

किसानों ने लगाए पाकिस्तान के खिलाफ नारे
वहीं यमुनानगर में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सैकड़ों किसान इकट्ठा हुए और उन्होंने कैंडल मार्च निकाल शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
किसानों ने इस कायरता भरे हमले की निंदा की. किसानों ने देश की राजनीति पर भी सवाल उठाया और कहा कि जितने जवान सरहदों पर होते हैं वह ज्यादातर गरीब मजदूर और किसान के ही बेटे हैं. इनकी शहादत पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.

छात्रों से लेकर किसानों ने किया पाकिस्तान का विरोध

आपको बता दें कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में हुए फिदायीन हमलें में 40 जवान शहीद हो गए. हमले के खिलाफ देश गुस्से की आग में धधक रहा है. देश भर में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. लोग नम आंखों से शहीदों को विदाई दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details