हरियाणा

haryana

हाथरस गैंगरेप: चंडीगढ़ में लोगों ने यूपी सरकार और प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 30, 2020, 8:17 PM IST

हाथरस में हुई घटना के बाद देशभर में प्रदर्शन चल रहे हैं. चंडीगढ़ में भी लोगों ने प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

public protest in chandigarh against hathras rape and murder case
चंडीगढ़ में प्रदर्शन करते लोग

चंडीगढ़: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए नाबालिक लड़की के साथ रेप और हत्या के मामले को लेकर पूरे देश के लोगों में आक्रोश है. ये आक्रोश चंडीगढ़ में भी देखने को मिला. चंडीगढ़ में स्थानीय लोगों ने जहां एक तरफ इस घटना को लेकर दुख व्यक्त किया. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की.

प्रदर्शन में पहुंची महिलाओं ने कहा कि जब इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं, तो इसमें सबसे बड़ी कमी पुलिस की होती है. क्योंकि अगर पुलिस अपराधी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करते तो ही ऐसी घटनाएं रुक सकती हैं. इसके अलावा सरकार की भी उतनी ही जिम्मेदारी बनती है. देश में सरकार किसानों और मजदूरों के विरोध में बिल पास कर रही है, लेकिन सरकार इस तरह के दरिंदों को खुला छोड़ रही है.

चंडीगढ़ में लोगों ने यूपी सरकार और प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

इन लोगों का कहना था कि निर्भया कांड के बाद भी इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है. जिससे साफ है कि सरकार इस तरह की वारदातों को रोकने में नाकाम साबित हुई है. सरकार की ओर से रसूखदार लोगों को तो जेड सिक्योरिटी मुहैया करवाई जाती है, लेकिन आम लोगों को और आम बेटियों को सुरक्षा कौन देगा? सरकार का इस ओर ध्यान ही नहीं है.

ये भी पढे़ं:-बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने श्याम सिंह राणा पर लगाया व्यक्तिगत महत्वकांक्षाओं का आरोप, किया इस्तीफा मंजूर

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हमें सरकार और पुलिस पर भरोसा छोड़ कर खुद इन घटनाओं को रोकने की कोशिश करनी होगी. जिसके लिए सबसे जरूरी है कि लोगों की सोच और उनकी मानसिकता को बदलना. जब तक युवाओं को महिलाओं का सम्मान करना नहीं सिखाया जाएगा, तब तक इस तरह घटनाएं घटती रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details