हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने फोन कर जाना अनिल विज का हाल चाल, बोले- 'गेट वेल सून'

पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन कर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज की सेहत के बारे में पूछा. पीएम मोदी ने अनिल विज से करीब पांच मिनट बात की और इस दौरान उन्होंने अनिल विज को गेट वेल सून भी कहा.

prime minister narendra modi called anil vij to enquire his well being
पीएम मोदी ने फोन कर जाना अनिल विजा हालचाल

By

Published : Jun 15, 2020, 3:18 PM IST

चंडीगढ़:मोहाली के मैक्स अस्पताल में भर्ती हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को फोन करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका हाल चाल जाना है. पीएम मोदी ने अनिल विज से करीब पांच मिनट बात की और इस दौरान उन्होंने अनिल विज को गेट वेल सून भी कहा. पीएम मोदी ने अनिल विज का हाल चाल जानने के अलावा प्रदेश में कोरोना के संक्रमण और ताजा सियासी हालातों पर भी चर्चा की.

इस दौरान अनिल विज ने पीएम मोदी को बताया कि वो अस्पताल से लगातार प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर नजर रख रहे हैं. साथ ही अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दे रहे हैं. गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी और पीएम मोदी का धन्यवाद किया.

विज ने ट्वीट कर कहा कि आज सुबह 9.44 बजे जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मैक्स मोहाली अस्पताल में बाई जांघ की हड्डी टूट जाने के बाद उपचार को लेकर और मेरा हाल चाल जानने के लिए फोन आया तो सारी पीड़ा दूर हो गई. मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता की भी आप इतनी चिंता करते हैं, आपको कोटि कोटि नमन और धन्यवाद.

ये भी पढ़िए:हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, बिना SLC के भी सरकारी स्कूल में हो सकेगा एडमिशन

बता दें कि, अनिल विज का जांघ की हड्डी में फ्रेक्चर होने के कारण मोहाली स्थित मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. अनिल विज कुछ दिनों पहले अंबाला में अपने निवास स्थान पर गिर गए थे. जिसके बाद उन्हें जांघ की हड्डी में फ्रेक्चर आया था. सीएम मनोहर लाल भी अनिल विज का हाल जानने के लिए अस्पताल जा चुके हैं. इसके अलावा हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता भी अस्पताल जाकर उनका हाल जान चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details