चंडीगढ़:राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खिलाड़ियों और कोच को उनकी उपलब्धि के लिए खेल अवॉर्ड से सम्मानित किया. इस साल पहली बार कोरोना महामारी के चलते अवॉर्ड सेरेमनी राष्ट्रपति भवन में नहीं हुई. ये अवॉर्ड सेरेमनी वर्चुअल तरीके से हुई. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अलग-अलग 7 कैटेगरी में 74 खिलाड़ियों और कोच को पुरस्कार दिया है.
दो खिलाड़ियों को मिला राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार
हरियाणा के दो खिलाड़ी हॉकी की कैप्टन रानी रामपाल और रेसलर विनेश फोगाट को राष्ट्रपति ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार देकर सम्मानित किया. बता दें कि रेसलर विनेश की एक दिन पहले ही कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जबकि खेल रत्न के लिए चुनीं गईं महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल पीपीई किट पहनकर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बेंगलुरु सेंटर में अवॉर्ड लेने पहुंचीं थीं.
इन खिलाड़ियों को मिला अर्जुन अवॉर्ड
इसके अलावा हरियाणा के और कई खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसमें शूटर मनू भाकर, हॉकी की खिलाड़ी दीपिका ठाकुर, बॉक्सर मनीष कौशिक, पैरा शूटर मनीष नरवाल, कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा और पैरा एथलीट संदीप चौधरी को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.