हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति ने हरियाणा के इन खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड से किया सम्मानित - राष्ट्रपति सम्मान हरियाणा खिलाड़ी

शनिवार को नेशनल स्पोर्ट्स-डे के मौके पर खिलाड़ियों और कोच को खेल अवॉर्ड दिए गए. इस मौके पर राष्ट्रपति भवन से पहली बार वर्चुअल सेरेमनी के जरिए चयनित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार प्रदान किए गए. इसमें हरियाणा के दो खिलाड़ियों को राजीव गांधी खेल पुरस्कार और 4 अन्य खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

President ramnath kovind  honored to give  Arjuna Award  to Haryana players
राष्ट्रपति ने हरियाणा के इन खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड से किया सम्मानित

By

Published : Aug 29, 2020, 2:36 PM IST

चंडीगढ़:राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खिलाड़ियों और कोच को उनकी उपलब्धि के लिए खेल अवॉर्ड से सम्मानित किया. इस साल पहली बार कोरोना महामारी के चलते अवॉर्ड सेरेमनी राष्ट्रपति भवन में नहीं हुई. ये अवॉर्ड सेरेमनी वर्चुअल तरीके से हुई. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अलग-अलग 7 कैटेगरी में 74 खिलाड़ियों और कोच को पुरस्कार दिया है.

दो खिलाड़ियों को मिला राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार

हरियाणा के दो खिलाड़ी हॉकी की कैप्टन रानी रामपाल और रेसलर विनेश फोगाट को राष्ट्रपति ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार देकर सम्मानित किया. बता दें कि रेसलर विनेश की एक दिन पहले ही कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जबकि खेल रत्न के लिए चुनीं गईं महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल पीपीई किट पहनकर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बेंगलुरु सेंटर में अवॉर्ड लेने पहुंचीं थीं.

राष्ट्रपति ने हरियाणा के इन खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड से किया सम्मानित

इन खिलाड़ियों को मिला अर्जुन अवॉर्ड

इसके अलावा हरियाणा के और कई खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसमें शूटर मनू भाकर, हॉकी की खिलाड़ी दीपिका ठाकुर, बॉक्सर मनीष कौशिक, पैरा शूटर मनीष नरवाल, कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा और पैरा एथलीट संदीप चौधरी को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

बता दें कि दीपक हुड्डा को एशिया खेल 2018 में कांस्य पदक जीतने और एशियन कबड्डी चैपिंयन 2017 में स्वर्ण पदक, 2016 में साउथ एशियन गेम में स्वर्ण पदक और कबड्डी विश्वकप 2016 में स्वर्ण पदक जीतने की उपलब्धि में अर्जुन अवॉर्ड दिया गया. वहीं मनीण नरवाल को 2019 में सिडनी में आयोजित निशानेबाजी चैंपियनशिप में तीन कांस्य पदक जीतने, 2018 एशियाई खेलों में एक स्वर्ण और एक रजत पदक अपने नाम करने की उपलब्धि में अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया.

ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए 10 पदक जीत चुके ल्यूज खिलाड़ी शिवा केशवन को मिला अर्जुन अवॉर्ड

मनू भाकर को मात्र 16 साल की आयु में साल 2018 के राष्ट्रमंडल खेल और यूथ ओलंपिक खेल में स्वर्ण पदक हासिल करने और एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने की उपलब्धि में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

राष्ट्रपति ने दिया ये संदेश

इस इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप सबने ये सिद्ध किया है कि इच्छा, लगन और मेहनत के बल पर सभी बाधाओं को दूर किया जा सकता है और यही खेल-कूद की सबसे बड़ी विशेषता है, यही अच्छे खिलाड़ी का आदर्श है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details