हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर में होगी JJP के तीसरे स्थापना दिवस पर रैली, 47 नेता लोगों के बीच पहुंचकर देंगे न्यौता

जननायक जनता पार्टी (Jannayak Janata Party) अपने तीसरे स्थापना दिवस पर झज्जर में होने वाली रैली (JJP Foundation Day rally in Jhajjar) की तैयारियों में जुट गई है. जेजेपी ने रैली के लिए सभी 22 जिलों में प्रभारी व सहप्रभारी नियुक्त कर दिए हैं.

Jannayak Janata Party
Jannayak Janata Party

By

Published : Nov 20, 2021, 10:46 PM IST

चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी (Jannayak Janata Party) 9 दिसंबर को अपने स्थापना दिवस के दिन झज्जर में (JJP Foundation Day rally in Jhajjar) आयोजित होने वाली रैली की तैयारियों में जुट गई है. जिसके लिए जेजेपी ने सभी 22 जिलों में जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, राज्य मंत्री अनूप धानक, प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला, जेजेपी विधायकों व चेयरमैनों समेत 47 वरिष्ठ नेताओं को प्रभारी व सहप्रभारी नियुक्त कर दिया है. बता दें कि, 9 दिसंबर 2018 को जेजेपी की स्थापना की गई थी.

जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने बताया कि अंबाला जिले में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप मुलतानी, भिवानी में पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान व जेकेएमएस के प्रदेशाध्यक्ष संजीव मंदौला, दादरी में प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला, खेल प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष एवं चेयरमैन राजदीप फौगाट व राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी की देखरेख में रैली की तैयारियां होंगी. फरीदाबाद जिले में पूर्व मंत्री हर्ष कुमार व प्रदेश महासचिव राव रमेश पालड़ी, फतेहाबाद में विधायक जोगीराम सिहाग व बीसी सेल के प्रदेश प्रभारी कृष्ण गंगवा, गुरुग्राम में दिग्विजय चौटाला, पूर्व विधायक रामबीर पटौदी, इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल व राष्ट्रीय सचिव ठाकुर राजा राम प्रभारी होंगे.

ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत से बोले सत्यपाल मलिक, 'मैं गवर्नर पद छोड़ने को तैयार था, लेकिन किसानों की हिमायत छोड़ने को नहीं'

हिसार जिले में प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, पूर्व विधायक सूरजभान काजल को प्रभारी तथा पूर्व विधायक भाग सिंह छातर व रिटायर्ड एक्सईएन धर्मपाल को सह प्रभारी बनाया गया है. झज्जर जिले में दिग्विजय चौटाला व युवा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान और जींद में विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा व चेयरमैन पवन खरखोदा प्रभारी होंगे. कैथल जिले में पूर्व विधायक पिरथी नम्बरदार, प्रदेश संगठन सचिव देवेंद्र कादियान व बीसी सेल प्रदेशाध्यक्ष राम मेहर ठाकुर और करनाल में विधायक ईश्वर सिंह व राष्ट्रीय महासचिव बृज शर्मा को प्रभारी नियुक्त किया है.

ये भी पढ़ें-पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने हरियाणा सरकार से की मांग, 'किसानों पर दर्ज केस वापस लिए जाएं'

वहीं जेजेपी की झज्जर रैली को लेकर शनिवार को जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने बाढड़ा हलके से अपने जनसंपर्क अभियान की शुरूआत कर दी है. यहां उन्होंने हलका स्तरीय पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और रैली का न्यौता देते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसी तरह रविवार को दिग्विजय चौटाला झज्जर जिले में होंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details