चंडीगढ़: दो दिन से हो रही हरियाणा में बारिश लोगों के लिए राहत लेकर आई है. रुक-रुककर हो रही बूंदाबांदी से हरियाणा में प्रदूषण (pollution in haryana) का स्तर काफी कम हुआ है. रविवार को गुरुग्राम का एयर क्वालिटी इंडेक्स 93 रहा. जो हवा की गुणवत्ता के हिसाब से 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है. एक सप्ताह पहले तक यहां प्रदूषण का सत्र 'अत्यंत खराब' श्रेणी में था.
वहीं फरीदाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स रविवार को 77 रहा. ये हवा की गुणवत्ता के हिसाब से 'संतोषजनक' है. एक सप्ताह पहले तक फरीदाबाद में प्रदूषण 'अत्यंत खराब' श्रेणी में था. हरियाणा के ज्यादातर जिलों में हवा की गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में दर्ज की गई है. शुक्रवार को हिसार का एयर क्वालिटी इंडेक्स (air quality index of hisar) 74, पानीपत का 87, सोनीपत का 49, जींद का 52, रोहतक का 84 दर्ज हुआ. जो कि 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है.
अब से दो दिन पहले तक हरियाणा के इन जिलों में प्रदूषण का स्तर खतरे के निशान से ऊपर जा चुका था, लेकिन बारिश के बाद इसमें काफी राहत देखने को मिली है. हरियाणा में बारिश से एक तरफ लोगों को प्रदूषण से राहत मिली है तो दूसरी तरफ बारिश की वजह से ठंड में भी इजाफा हुआ है.