नई दिल्ली/चंडीगढ़:दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का कहर बरकरार है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में प्रदूषण का स्तर अभी भी खराब श्रेणी में है. दिल्ली के प्रदूषण स्तर की बात करें, तो मंगलवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 310 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर इलाकों नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में भी प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में है.
दिल्ली एनसीआर की बात करें तो मंगलवार सुबह के एयर क्वालिटी इंडेक्स में गुरुग्राम में प्रदूषण 309 दर्ज किया गया. वहीं फरीदाबाद में प्रदूषण का स्तर 268 दर्ज किया गया जो कि खराब श्रेणी में आता है. वहीं हिसार में 302, पानीपत में 302, सोनीपत में 242, जींद में 294 एयर क्वालिटी इंडेक्स दर्ज हुआ. जो कि खराब श्रेणी में आता है. प्रदूषण के स्तर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों के सतर्क रहने की सलाह दी है.
डॉक्टर की सलाह है कि इस समय सुबह और दिन ढलने के बाद बाहर की गतिविधियां बंद कर दी जाए तो अच्छा है. सुबह घूमने जाने वालों को छोटी वॉक करनी चाहिए. स्वास्थ्य विभाग की सलाह की जरूरत पड़ने पर ही लोग घर से बाहर निकले. खासकर बुजुर्ग और छोटे बच्चों को बाहर ना निकलने दें.