हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, सतीश हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार - चंडीगढ़

शनिवार को मौली जागरण इलाके के पार्क में हुई हत्या मामले में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरा आरोपी अभी फरार है.

पुलिस की गिरफ्तार में आरोपी

By

Published : Jul 16, 2019, 9:55 PM IST

चंडीगढ़: पुलिस ने शनिवार रात हुई हत्या के मामले को सुलझा लिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इस मामले में दूसरा आरोपी अभी फरार है.

बता दें कि शनिवार रात को चंडीगढ़ के मौली जागरण इलाके में आरोपी दीपक और सन्नी एक पार्क में बैठकर बीयर पी रहे थे. इन दोनों की सतीश नाम के युवक से किसी बात पर कहासुनी हो गई. कहासुनी में दीपक ने सतीश के सिर पर बीयर की बोतल दे मारी, जिससे सतीश के सिर में चोट लगी और काफी खून बह गया.

जांच में जुटी पुलिस.

सतीश जैसे-तैसे घर पहुंचा गया लेकिन रविवार सुबह उसकी हालत खराब हो गई. परिजनों ने उसे पंचकूला के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई.

मामले में पुलिस ने आरोपियों पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी. मंगलवार को पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा आरोपी सन्नी अभी फरार है. दीपक की उम्र करीब 19 साल है. आरोपी दीपक और सन्नी मजदूरी का काम करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details